Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरकोल्हान प्रमंडलझारखंड

चाईबासा में IED ब्लास्ट, CRPF का एक जवान शहीद, दो घायल, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

रांची/पश्चिमी सिहंभूम : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथीबेड़ा में शुक्रवार को आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक जवान संतोष उरांव बलिदान हो गये जबकि एक अधिकारी और एक जवान घायल हैं। संतोष गुमला जिले के रहने वाले थे।

घायलों में सीआरपीएफ 60 बटालियन के सेकंड इन कमांड एजेतो तिने और कांस्टेबल जयंता नाथ हैं। आनन-फानन में कांस्टेबल संतोष उरांव और कांस्टेबल जयंता नाथ को हेलीकॉप्टर से रांची एयरपोर्ट लाया गया। इस दौरान कांस्टेबल संतोष उरांव शहीद हो गये जबकि जयंता नाथ को लालपुर के आर्किंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेकंड इन कमांड एजेतो तिने को हल्की चोट लगी है, उनका इलाज चाईबासा में ही चल रहा है।

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज CRPF कैंप परिसर, सेक्टर-2, धुर्वा, राँची जाकर पश्चिमी सिंहभूम में IED ब्लास्ट में CRPF के शहीद संतोष उरांव के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित हाथीबुरु में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ 94 बटालियन के जवान संतोष उरांव शहीद हो गये। परमात्मा वीर शहीद की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। वीर संतोष के शहादत को शत-शत नमन।

Chaibasa IED blast news