Breaking :
||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस||लातेहार में बाघ, मनिका में महुआ चुनने गये दो और बरवाडीह में एक युवक पर किया हमला, रेफर||पलामू में TSPC के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पांच वाहनों में लगायी थी आग||लातेहार में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कंटेनर लूट कर भाग रहे थे आरोपी||रांची: धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

चाईबासा में फिर हुआ IED ब्लास्ट, पति की मौत, पत्नी घायल

चाईबासा में IED ब्लास्ट

पश्चिमी सिंहभूम : चाईबासा जिले के चक्रधरपुर में बुधवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी ब्लास्ट में पति की मौत हो गयी, जबकि महिला घायल हो गयी।

बताया जाता है कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र के इचाहातु में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। विस्फोट में इचाहातु गांव निवासी कृष्णा पूर्ति (52) की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी नंदी पूर्ति (45) विस्फोट के कारण गंभीर रूप से घायल हो गयी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

जानकारी के पति-पत्नी बुधवार की सुबह अपने खेत में लगी फसल देखने जा रहे थे। मुख्य सड़क से कुछ दूर पगडंडियों से होते हुए खेतों की ओर जाते समय जमीन के नीचे रखा आईईडी फट गया। इससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को ग्रामीणों की मदद से मौके से घर लाया गया, जहां कृष्णा पूर्ति की मौत हो गयी। जबकि घायल महिला को इलाज के लिए गोइलकेरा अस्पताल भेजा गया है।

पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चाईबासा में IED ब्लास्ट