Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

संकट में हेमंत सरकार, नेतृत्व की तलाश में कांग्रेस के बागी विधायक

दिल्ली से वापस लौटे बाबूलाल मरांडी

रांची : राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायकों द्वारा नेतृत्व के निर्देशों की अनदेखी कर एनडीए प्रत्याशी को वोट देने का मामला अभी सुलझने वाला नहीं है। बागी विधायकों के सामने समस्या यह है कि उनका नेतृत्व करने वाला कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा है।

लोग कहने के लिए वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव का नाम ले रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उरांव की ओर से द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में बयानबाजी हो रही है, लेकिन कई संदिग्ध बागी विधायक पहले से ही उरांव को मंत्री बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि कांग्रेस के आदिवासी विधायकों ने यशवंत सिन्हा को वोट देने की बजाय द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

माना जा रहा है कि कांग्रेस ऐसे विधायकों पर दबाव बनाने के लिए आगे कदम भी नहीं उठा सकती है, ऐसे में यह गुट और मजबूत हो जाएगा। पार्टी इस बात का भी इंतजार कर रही है कि उनका नेता कौन है।

इधर, भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंपकर नई दिल्ली लौट आए हैं। राज्य में सरकार के सामने तत्काल कोई संकट न भी आए तो भी संभावनाएं अच्छी नहीं दिख रही हैं। इसका मूल कारण सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कांग्रेस विधायक हैं। नेतृत्व के निर्देशों की अनदेखी कर एनडीए प्रत्याशी को वोट देने वाले विधायकों को भी पार्टी नेतृत्व संदेह की नजर से देख रहा है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कांग्रेस विधायक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दें।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

कुछ नेताओं ने बयान दिया है कि बिना आग के धुआं नहीं उठ सकता, यानी पार्टी के अंदर कुछ चल रहा है। पार्टी के बागी नेता भी अपने नामों का खुलासा करने से बचना चाहते हैं। यही वजह है कि कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा है।

जानकारी मिल रही है कि छोटे-छोटे समूहों में ये नेता आपस में बैठक कर रणनीति बना रहे हैं और जरूरत पड़ने पर कभी भी पलट सकते हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस नेतृत्व ने पूरा दिन अपने विधायकों की तलाश में बिताया। कौन कहां जा रहा है और कौन किससे मिल रहा है, इसकी पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही है।