Breaking :
||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित
Wednesday, December 6, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमहुआडांड़लातेहार

लातेहार: अवैध संबंध के शक में बेरहम पिता ने 10 माह की मासूम बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला

Latehar News Mahuadanr News

लातेहार : जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के महुआटोली गांव में सोमवार की देर रात एक बेरहम पिता ने अपनी 10 माह की मासूम बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला। हालांकि घटना के बाद हत्यारे पिता दिलीप कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

बताया जाता है कि महुआटोली निवासी दिलीप कुजूर और कुंती मुंडा पिछले आठ साल से पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहे थे। दोनों के दो बच्चे भी हुए। दूसरी बेटी का जन्म 10 महीने पहले हुआ था। लेकिन दूसरी बेटी के जन्म के बाद से ही दिलीप कुजूर को शक हो गया था कि कुंती का संबंध किसी और से है और दूसरी संतान किसी और पुरुष की है। इस बात को लेकर दिलीप और कुंती के बीच हमेशा लड़ाई होती रहती थी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसी बीच सोमवार की देर रात दिलीप शराब के नशे में घर आया और इसी बात को लेकर कुंती से झगड़ने लगा। झगड़े के दौरान अचानक दिलीप ने बगल में सो रही 10 माह की बच्ची को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद कुंती मुंडा ने शोर मचाया तो वहां लोग जमा हो गये और दिलीप को पकड़ लिया।

इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दिलीप को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

Latehar News Mahuadanr News