Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

लातेहार जिले के लिए गौरव भरा पल…राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल ने डीसी को किया सम्मानित

लातेहार डीसी राज्यपाल सम्मानित

मतदाता सूची सुधार एवं आधार प्रमाणीकरण कार्य में लातेहार जिले ने राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया

लातेहार : 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के अवसर पर आज रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त भोर सिंह यादव को सम्मानित किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2023 अंतर्गत मतदाता सूची के सुधार एवं आधार प्रमाणीकरण में लातेहार जिले का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह सम्मान पूरे जिलेवासियों के सहयोग से संभव हो पाया है। इस सम्मान के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का प्रमुख उद्देश्य भारत के सभी नागरिक जो निर्वाचक सूची में पंजीकरण के योग्य हैं का निर्वाचक सूची में शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाना तथा निर्वाचन में उनकी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराना है। आप सभी जिलावासियों को ढेरों शुभकामनाएं और बधाई।

मतदाता सूची सुधार एवं आधार प्रमाणीकरण कार्य में जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने सराहनीय कार्य किया है। उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य किये जाने की वजह से ही मतदाता सूची सुधार एवं आधार प्रमाणीकरण कार्य में लातेहार जिले ने राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।

गौरतलब है कि मतदाता पुनर्निरीक्षण की चर्चा हो, अंतराक्षरी हो, मैराथन दौड़ हो या लगातार मतदाता केंद्रों का निरीक्षण, घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करना हो या अपने अधीनस्थ कर्मियों पदाधिकारियों को उत्साहित करना हो, हर कार्यों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन संबंधी कार्यों को प्राथमिकता से किया है।

लातेहार डीसी राज्यपाल सम्मानित