पुरानी पेंशन योजना लागू होने की खुशी में सरकारी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन
रांची : झारखंड में पुरानी पेंशन योजना के लागू होने की खुशी में सरकारी कर्मचारी खुशी से झूम उठे। आभार जताने के लिए वह सीएम आवास पहुंचे। रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में पुरानी पेंशन योजना झारखंड के लिए राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले सरकारी कर्मचारी संघ द्वारा आभार एवं पेंशन विजय यात्रा-सह-बधाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान सरकारी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अभिनंदन किया। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस योजना के लागू होने से राज्य के कर्मचारियों और उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित हुआ है।
रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोग पेंशन के महत्व को समझते हैं। रिटायरमेंट के बाद आपका जीवन सुखमय तरीके से कटे इसका ख्याल रखने का कार्य राज्य सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोग देख रहे हैं कि पूरे देश में सरकारी कर्मी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए आंदोलनरत हैं।
राज्य सरकार आप सभी विभिन्न संवर्गों के कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना से जोड़ने का काम कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपको व्यापारी के हाथों में नहीं सौंप सकता। हम एक-एक झारखंड वासियों के हक-अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।
यूनिवर्सल पेंशन लागू करने वाला झारखंड पहला राज्य
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजना से जुड़ने वाले पात्र लोगों के लिए यूनिवर्सल पेंशन योजना लागू करने का काम हमारी सरकार ने किया है। झारखंड देश का पहला राज्य है जहां सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई है।

मुख्यमंत्री का ऐसे हुआ अभिनंदन
मौके पर नेशनल मूवमेंट ऑफ पेंशन स्कीम, झारखंड के बैनर तले सरकारी कर्मचारी संघ के लोगों ने मुख्यमंत्री को माला पहनाकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने सभी को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका बेटा हेमन्त सोरेन आपके हर दु:ख-तकलीफ में आपके साथ खड़ा है। आपकी समस्याओं का समाधान के लिए पूरी राज्य सरकार खड़ी है। आप सभी का प्यार और आशीर्वाद से मुझे काम करने की ताकत मिलती है। राज्य सरकार द्वारा आप सभी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना बहाल की गई है। मैं आपको एवं आपके परिजनों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सांसद विजय हांसदा, नेशनल मूवमेंट ऑफ पेंशन स्कीम, झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नितिन कुमार, महिला प्रकोष्ठ की सुधा शर्मा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सहित सभी सरकारी कर्मचारी संघ के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।