Breaking :
||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
Friday, December 1, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी गांव के पास एनएच-75 पर एक तेज रफ्तार कार ने 11 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे व टक्कर मारने वाली कार को पकड़ने की मांग को लेकर एनएच-75 पर जाम लगा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची सुनैना कुमारी अपनी नानी के साथ पास की दुकान पर सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान रांची से डाल्टनगंज की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पैदल चल रही बच्ची को कुचल दिया। घटना के बाद जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते कार चालक तेज रफ्तार में डाल्टनगंज की ओर भाग निकला। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर ही बच्ची का शव रखकर सड़क जाम कर दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घटना के बाद सड़क जाम की सूचना मिलने पर चंदवा बीडीओ विजय कुमार व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण किसी अधिकारी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। ग्रामीण मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और बच्ची को कुचलने वाले वाहन को पकड़ने की मांग पर अड़े थे। काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा दिया।

इधर, पुलिस की सक्रियता से बच्ची को कुचलने वाली कार को वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मनिका के पास से पकड़ लिया गया।