Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

रामगढ़, चतरा व लातेहार में कोयला कारोबारियों पर जानलेवा हमला करने वाले TSPC के चार उग्रवादी गिरफ्तार, एक लातेहार का

दो पिस्तौल, लेवी के 2 लाख 80 हजार रुपये समेत अन्य सामान बरामद

रामगढ़ : उग्रवादी संगठन TSPC के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो बाइक, एक देसी पिस्टल, तीन गोली, एक देसी कट्टा और एक मोबाइल सेट बरामद किया गया है। इनके पास से लेवी के रूप में वसूली गयी दो लाख 80 हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया है।

रामगढ़ टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार
रामगढ़ टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार

रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें लातेहार के बानपुर गांव निवासी नवनीत कुमार, रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के इचपीरी गांव निवासी महेंद्र गंझू, हफुआ गांव निवासी शाह इमाम अंसारी और वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के परेज निवासी पवन राणा शामिल हैं।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

एसपी ने बताया कि उग्रवादियों ने रामगढ़ जिले में दो अलग-अलग जगहों पर कोयला कारोबारियों को निशाना बनाया था। 23 जनवरी को पतरातू सरैया टोला जयनगर निवासी कोयला व्यवसायी गजानंद प्रसाद उर्फ गज्जू पर गोली चलायी गयी थी। इससे पहले 10 जनवरी को रामगढ़ थाना क्षेत्र के विकास नगर इलाके में कोयला व्यवसायी नेपाल यादव पर जानलेवा हमला हुआ था।

एसपी ने बताया कि इन उग्रवादियों ने कई जिलों में अपना आतंक फैला रखा था। इन लोगों ने रामगढ़ जिले के अलावा चतरा और लातेहार जिले में भी लेवी वसूलने के लिए व्यवसायियों पर जानलेवा हमले किये हैं। इनका आपराधिक इतिहास कई जिलों में दर्ज है।

रामगढ़ टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार