Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: गैस रिफिलिंग की दुकान में रखे सिलेंडर में हुए विस्फोट से चार दुकानें जलकर राख

रांचीः राजधानी रांची के एचबी रोड के थड़पखना इलाके में गैस रिफिलिंग की दुकान में रखे सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गयी। रविवार की सुबह सिलेंडर फटने से हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा।

दरअसल, लालपुर थाना क्षेत्र के प्लाजा चौक के पास एक गैस की दुकान में आग लगने से एक के बाद एक चार सिलेंडर फट गए। सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया और गैस की दुकान के पास स्थित अन्य तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचने से पहले ही चारों दुकानें जलकर राख हो गई। इस भीषण हादसे में एक गैस की दुकान, एक किराना, एक आइसक्रीम पार्लर और एक प्लास्टिक की वस्तु की दुकान जल कर राख हो गयी। आग से दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह सभी सप्तमी की पूजा में व्यस्त थे, तभी अचानक एक के बाद एक चार धमाके हुए। लोग दहशत में आ गए कि ये धमाका क्या है। घरों से बाहर निकलने पर पता चला कि गैस की दुकान में सिलेंडर फट गया है। आनन-फानन में पुलिस कंट्रोल रूम और फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी गयी।

20 मिनट बाद ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि चारों दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

इस आग में चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। जिन दुकानदारों की दुकानें जल गयीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने दुर्गा पूजा के लिए ढेर सारे खिलौने, आइसक्रीम और अन्य चीजों का आर्डर दिया था। उम्मीद की जा रही थी कि दो साल बाद शानदार बिक्री होगी, जिससे पहले के नुकसान से उबरने में मदद मिलेगी। लेकिन आग ने उनके सपनों को जला दिया।