Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

रांची: गैस रिफिलिंग की दुकान में रखे सिलेंडर में हुए विस्फोट से चार दुकानें जलकर राख

रांचीः राजधानी रांची के एचबी रोड के थड़पखना इलाके में गैस रिफिलिंग की दुकान में रखे सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गयी। रविवार की सुबह सिलेंडर फटने से हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा।

दरअसल, लालपुर थाना क्षेत्र के प्लाजा चौक के पास एक गैस की दुकान में आग लगने से एक के बाद एक चार सिलेंडर फट गए। सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया और गैस की दुकान के पास स्थित अन्य तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचने से पहले ही चारों दुकानें जलकर राख हो गई। इस भीषण हादसे में एक गैस की दुकान, एक किराना, एक आइसक्रीम पार्लर और एक प्लास्टिक की वस्तु की दुकान जल कर राख हो गयी। आग से दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह सभी सप्तमी की पूजा में व्यस्त थे, तभी अचानक एक के बाद एक चार धमाके हुए। लोग दहशत में आ गए कि ये धमाका क्या है। घरों से बाहर निकलने पर पता चला कि गैस की दुकान में सिलेंडर फट गया है। आनन-फानन में पुलिस कंट्रोल रूम और फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी गयी।

20 मिनट बाद ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि चारों दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

इस आग में चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। जिन दुकानदारों की दुकानें जल गयीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने दुर्गा पूजा के लिए ढेर सारे खिलौने, आइसक्रीम और अन्य चीजों का आर्डर दिया था। उम्मीद की जा रही थी कि दो साल बाद शानदार बिक्री होगी, जिससे पहले के नुकसान से उबरने में मदद मिलेगी। लेकिन आग ने उनके सपनों को जला दिया।