Breaking :
||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

झारखंड: साहिबगंज में बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

साहिबगंज : राजमहल जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा के बाबुटोला मोड़ के समीप बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गयी। जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक प्रकट किया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर के समय बारिश शुरू हुई थी। आंधी भी चलने लगी। आसपास के इलाके के बच्चे आम लेने के लिए बगीचे में पहुंचे थे। तभी तेज बारिश से बचने के लिए सभी एक आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गये। इतने में ठनका गर्जना के साथ उस आम के पेड़ के पास जा गिरा। जिसकी चपेट में आने से चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान बाबुटोला निवासी आयशा खातून (14), नजरूल शेख (10), तौकीर शेख (12) और जाहिद शेख (10) के रूप में हुई है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जाता है कि आयशा खातून और नजरूल शेख दोनों ही हुमायूं शेख की संतान हैं। तौकीर के पिता का नाम महबूब शेख और जाहिद के पिता का नाम अशरफुल शेख है। हुमायूं शेख की बेटी नसतरा खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं। अनुमंडल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आसपास के लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी।

घटना की सूचना मिलते ही राधा नगर की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राधानगर पुलिस घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल ले गयी। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हुई है। एक घायल है।

इधर, इस ह्रदय विदारक घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक प्रकट किया है।