Breaking :
||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू||पलामू: दहेज लोभियों ने ले ली बिहार की बेटी की जान, ससुराल वालों पर केस दर्ज||कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से मिला ‘कुबेर का खजाना’, नोट इतने कि मशीनों ने काम करना किया बंद||लातेहार: दहेज हत्या के आरोपी पति को 15 वर्ष सश्रम कारावास की सजा||झारखंड के नये मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने पदभार संभाला, कहा- राज्य का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व
Thursday, December 7, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: दो देशी बंदूक व ज़िंदा गोली के साथ चार हथियार तस्कर गिरफ्तार

पलामू : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवरी ओपी चेक पोस्ट के पास चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो वाहन से अवैध रूप से ले जाए जा रहे दो देशी तमंचे व आठ जिंदा कारतूस बरामद किए। साथ ही इस काम में शामिल चार हथियार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में सुभाष कुमार, फिरोज अंसारी, आनंद कुमार, तौहीद अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि सभी गिरफ्तार आरोपी गढ़वा से बंदूक व गोलियां लेकर देवरी नाव घाट होते हुए बिहार जा रहे थे। यह काम पिछले कई महीनों से किया जा रहा था और हथियार बेचे जाते थे।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वहीं एसपी चंदन सिन्हा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे ओपी प्रभारी इंद्रदेव राम द्वारा हुसैनाबाद थाना अंतर्गत देवरी ओपी जांच चौकी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में हुसैनाबाद की ओर से आ रही एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर- जेएच14डी 0449 है, को देखकर पुलिस को शक हुआ। शक के आधार पर सुरक्षाबलों ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया। जिसे देख चालक ने वाहन भगाने का प्रयास किया। लेकिन बैरियर लगाकर वाहन को रोक लिया गया और वाहन व वाहन में बैठे लोगों की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान अवैध रूप से ले जाए जा रहे वाहन से दो देशी बंदूकें और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त तमंचा व गोली गढ़वा से लाए गए थे. जिसे देवरी नाव घाट के रास्ते बिहार ले जाना था। हुसैनाबाद (देवरी ओ.पी.) थाना कांड संख्या–292/2022 दिनांक 17.11.2022 पास-25(1-बी)/8 25/35 आर्म्स एक्ट बरामद हथियार व गोली के संबंध में चिन्हित किया गया है। मुकदमा दर्ज कर चारों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल फोन, 1 स्कॉर्पियो कार, 8 जिंदा गोली, 2 देशी तमंचा बरामद किया है।

छापेमारी दल में देवरी ओपी प्रभारी इंद्रदेव राम, हवलदार शिवलाल महतो, नरेंद्र कुमार, सरोज, कुमार, दिनेश कुमार रवि, सुधीर कुमार प्रकाश, नीरज कुमार पासवान सहित अन्य जवान शामिल थे।