लातेहार: प्रेम प्रसंग में हुई थी पूर्व माओवादी सब जोनल कमांडर के बेटे की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
नितीश कुमार यादव/हेरहंज
लातेहार : जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के बिदिर गांव में गत तीन मई को पूर्व माओवादी सब जोनल कमांडर बासुदेव गंझू उर्फ गोपाल जी के पुत्र सकलदीप गंझू की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक नाबालिग लड़की को निरुद्ध कर इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में फूलदेव भुइयां पिता भिंसरी भुइयां (बिदिर, हेरहंज) व पिंटू भुइयां पिता गन्नू भुइयां (हेबना, बालूमाथ) शामिल हैं।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
हेरहंज पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि बासुदेव गंझू उर्फ़ गोपाल गंझू के पुत्र सकलदीप गंझू का शव चार मई को बिदिर गांव में एक कुएं से बरामद किया गया था। इस संबंध में परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर हेरहंज थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
इसे भी पढ़ें :- लातेहार में पूर्व माओवादी सब जोनल कमांडर के बेटे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अजित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल (SIT) का गठन किया गया। गठित टीम ने मानवीय और तकनीकी जानकारी के आधार पर मामले की जांच शुरू की। जांच के क्रम में पता चला कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है। इसके बाद टीम ने छापामारी कर एक किशोरी को निरुद्ध करते हुए इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लुंगी, पेचकस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
इस छापामारी दल में एसडीपीओ बालूमाथ अजित कुमार, हेरहंज पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार, पुअनि कैलाश कुमार मंडल, रूपलाल प्रसाद, बालूमाथ पुअनि कुबेर साव समेत हेरहंज व बालूमाथ के सशस्त्र बल शामिल थे।