Breaking :
||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

झारखंड पुलिस को मिली ऐतिहासिक सफलता, मुठभेड़ में एक साथ ढेर हुए पांच इनामी नक्सली, AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद

चतरा : पलामू-चतरा सीमा पर लावालौंग थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक साथ पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के साथ हुई इस मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी नक्सली गौतम पासवान के अलावा अजीत उर्फ चार्लीस, पांच लाख के इनामी दो नक्सली और बिहार का एक इनामी माओवादी भी मारा गया है। इन पांचों नक्सलियों पर कुल 65 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक नक्सली को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि मान रही है। मारे गये इनामी नक्सलियों में स्पेशल एरिया कमेटी (सैक) के दो सदस्य और तीन सब जोनल कमांडर शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एके 47, इंसास रायफल, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री और दो रेगुलर रायफलें बरामद की हैं।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

चतरा के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि मारे गये सभी नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। मारे गये नकसलियों में 25 लाख का इनामी गौतम पासवान, अजीत उरांव उर्फ चार्लीस, अमर गंझू उर्फ धीरू, नंदू उर्फ अजय यादव और संजीत भुइयां उर्फ सागर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि नियमित गश्त पर गये सुरक्षाबलों पर माओवादियों ने गोलियां चलायी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया।

इस अभियान में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा के जिला बल को लगाया गया था।

चतरा पांच नक्सली ढेर