Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

झारखंड पुलिस को मिली ऐतिहासिक सफलता, मुठभेड़ में एक साथ ढेर हुए पांच इनामी नक्सली, AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद

चतरा : पलामू-चतरा सीमा पर लावालौंग थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक साथ पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के साथ हुई इस मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी नक्सली गौतम पासवान के अलावा अजीत उर्फ चार्लीस, पांच लाख के इनामी दो नक्सली और बिहार का एक इनामी माओवादी भी मारा गया है। इन पांचों नक्सलियों पर कुल 65 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक नक्सली को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि मान रही है। मारे गये इनामी नक्सलियों में स्पेशल एरिया कमेटी (सैक) के दो सदस्य और तीन सब जोनल कमांडर शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एके 47, इंसास रायफल, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री और दो रेगुलर रायफलें बरामद की हैं।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

चतरा के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि मारे गये सभी नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। मारे गये नकसलियों में 25 लाख का इनामी गौतम पासवान, अजीत उरांव उर्फ चार्लीस, अमर गंझू उर्फ धीरू, नंदू उर्फ अजय यादव और संजीत भुइयां उर्फ सागर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि नियमित गश्त पर गये सुरक्षाबलों पर माओवादियों ने गोलियां चलायी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया।

इस अभियान में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा के जिला बल को लगाया गया था।

चतरा पांच नक्सली ढेर