Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा में TSPC के दो टॉप कमांडर समेत पांच गिरफ्तार, लातेहार पुलिस को भी थी तलाश

AK-56 रायफल और यूएस एम वन रायफल सहित अन्य हथियार बरामद

चतरा : पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के दो सब जोनल कमांडर सहित पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक एके -56 रायफल, एक सेमी ऑटोमेटिक एसएलआर राइफल, एक यूएस एम वन रायफल, एक 315 बोल्ट रायफल, 275 राउंड जिंदा गोली, दो देशी कट्टा, पांच मैगजीन और टीपीसी का 88 पर्चा बरामद किया है।

चतरा एसपी राकेश रंजन ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी। इसमें टंडवा और सिमरिया थाना पुलिस के सहयोग से सिदालू-सतपहरी पहाड़ के जंगल में अभियान चलाकर टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार उग्रवादियों में सब जोनल प्रभात उर्फ विरासत गंझू, विशु गंझू, टीएसपीसी के सदस्य अरुण प्रजापति, नरेश कुमार और जितेंद्र कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार हुए सभी उग्रवादी का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हुए टीपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर प्रभात, विशु सहित सभी पांचों उग्रवादी चतरा जिला में कोयला कारोबारी और रेलवे ठेकेदार के लिए आतंक का पर्याय बने हुए थे। इन सभी उग्रवादियों के जरिये बीते 30 मई को टंडवा स्थित रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट में लगे पोकलेन मशीन को जला दिया गया था। इसके अलावा 23 सितम्बर को पिपरवार थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह कोल परियोजना में इनके जरिये आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। साथ ही टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के बलवंत के नाम पर भी पिपरवार क्षेत्र में कई लोगों से लेवी की भी मांग की गयी थी।

एसपी ने बताया कि सब जोनल कमांडर प्रभात उर्फ विरासत गंझू के खिलाफ लातेहार जिले के बालूमाथ और चतरा जिले के टंडवा, सिमरिया और पिपरवार थाना में कुल 14 मामले दर्ज हैं। सब जोनल कमांडर विशु के खिलाफ रांची जिले के खलारी, बुढ़मू और चतरा जिले के टंडवा और पिपरवार थाने में 11 मामले दर्ज हैं। अरुण प्रजापति, नरेश भोक्ता और जितेंद्र कुमार के खिलाफ पिपरवार थाना में दो मामले दर्ज हैं।

छापेमारी टीम में टंडवा प्रभारी विजय कुमार सिंह, गोविंद कुमार, विवेक कुमार, रुपेश कुमार महतो सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Chatra TSPC Militants Arrested