Breaking :
||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल||झारखंड के 28 जजों को जिला जज के पद पर प्रोन्नति||अब झारखंड में सचिव 2.50 करोड़ और मंत्री 15 करोड़ तक की नयी योजनाओं की देंगे मंजूरी||पलामू: खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, एक सवार की मौत, दूसरा घायल||नेतरहाट घूमने जा रहे पर्यटकों से भरी कार पलटी, एक की मौत, तीन घायल||लोहरदगा डीसी की पत्नी और जवान सड़क हादसे में घायल, रिम्स रेफर||लातेहार: JJMP के सबजोनल कमांडर कमलेश सिंह ने किया सरेंडर, साथियों से भी की सरेंडर करने की अपील||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश
Saturday, September 23, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने की चेतावनी देने के आरोप में पांच कथित पत्रकार गिरफ्तार

पलामू : विश्रामपुर थाना में कथित पत्रकार यूट्यूबर को धौंस जमाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

विश्रामपुर के डीएसपी सुरजीत कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर शाम विश्रामपुर क्षेत्र में एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस क्रम में कई वाहन पकड़े गये। एक बाइक और कार में टक्कर भी हुई थी। गाड़ियों को जब्त कर थाना में रखा गया था।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गाड़ियों को बिना फाइन और कागजात दिखाये छुड़ाने के लिए कुछ तथाकथित पत्रकार पहुंचे थे। पहले उन्होंने गाड़ियों को छोड़ने के लिए दबाव बनाया। जब उनसे संबंधित वाहन के कागजात दिलाने को कहा गया तो वे धौंस जमाने लगे। पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने की चेतावनी देने लगे। थाना परिसर में ही कैमरा चमका कर पुलिस की कथित कमियों को दिखाने की कोशिश की। ऐसे में उनसे संबंधित पत्रकारिता संस्थान का पहचान पत्र और ऑथराइज लेटर की मांग की गयी तो किसी ने प्रस्तुत नहीं किया। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार किया गया।

विश्रामपुर के थाना प्रभारी शशिरंजन ने पत्रकारों को बताया कि कुछ तथाकथित पत्रकार बनकर युवक थाना पहुंचे थे और वाहन छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे। साथ ही ओडी डयूटी में तैनात पुलिसकर्मी से उलझ रहे थे। उसी वक्त मैं मलखाना में प्रभार ले रहा था। सारे लोग मलखाना में पहुंच गये और वहां भी हंगामा करने लगे। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाला। ऐसे में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि छह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Palamu Latest News Today