Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में दिनदहाड़े वरिष्ठ पत्रकार पर फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : रविवार की शाम करीब 4:00 बजे बालूमाथ के वरिष्ठ पत्रकार जावेद अख्तर पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में पत्रकार जावेद बाल-बाल बच गए। घटना के वक्त पत्रकार जावेद अख्तर बालूमाथ मुख्य मार्ग पर स्थित माधव ढाबा में बैठकर अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहे थे। इसी बीच एक अज्ञात अपराधी ने पत्रकार से नाम पूछने के बाद उन पर फायरिंग कर दी।

हालांकि अपराधी द्वारा की गई फायरिंग से गोली उनके कान के बगल से गुजर गयी और इसके बाद उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। फायरिंग के बाद अपराधी इनोवा वाहन से भाग निकले।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इधर घटना के बाद बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन करते हुए घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया। जबकि चलाई गयी गोली के निशान पाए है।

इधर, पत्रकार पर हमले की सूचना मिलते ही बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार भी घटनास्थल पहुंच पत्रकार जावेद अख्तर से इस घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। वहीं इस घटना के बाद बालूमाथ पुलिस की सहायता से हेरहंज थाना पुलिस द्वारा इनोवा गाड़ी से भाग रहे संदिग्ध को पकड़ लिए जाने की सूचना है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार पर हुए हमले में शामिल पांकी पलामू के रहने वाले आरोपी अनिल सिंह समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बालूमाथ में हुए इस दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सकते में आ गए हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

मालूम हो कि शनिवार की देर शाम भी बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू ग्राम में लगने वाले जतरा मेला में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि शुक्रवार की देर शाम भी चाकूबाजी की घटना में एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।