Breaking :
||झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, फिर प्री-मानसून से लोगों को मिलेगी राहत||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान

पलामू: शॉर्ट सर्किट से बाइक शोरूम में लगी आग, दम घुटने से शोरूम मालिक की मां की मौत

पलामू : मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के रेड़मा में दो नंबर टाउन स्थित एक बाइक शोरूम में गुरुवार आधी रात को आग लग गई। इस आग में बाइक शोरूम के मालिक की मां की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि शोरूम में रखी दर्जनों बाइक जल गईं। घंटों की मशक्कत के बाद भी फायर ब्रिगेड और पुलिस आग पर काबू पाने में नाकाम रही है। दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शोरूम के ऊपर मालिक का आवासीय परिसर है। बीती रात 12 बजे के बाद शोरूम के पिछले हिस्से में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिस हिस्से में आग लगी थी, उसमें एक गैरेज और एक स्टोर रूम था। धीरे-धीरे आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी की घटना में दर्जनों बाइक जल गई हैं, जबकि शोरूम के ऊपरी हिस्से में स्थित मकान में मालिक व उसका परिवार फंस गया।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घटना की सूचना पर पहुंची टॉप-2 के प्रभारी रुद्रानंद सरस के नेतृत्व में पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद परिवार को वहां से निकाला। इस दौरान शोरूम मालिक की मां शारदा देवी घर के अंदर फंस गई, काफी मशक्कत के बाद जवानों ने उसे भी बाहर निकाला और इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि शारदा देवी को सबसे पहले शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। शारदा देवी ने पूरे परिवार को जगाया और आग की सूचना दी। परिजनों ने शुरू में अपने दम पर आग पर काबू पाने की कोशिश की और मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

घटना की सूचना मिलते ही टीओपी 2 के प्रभारी रुद्रानंद सरस व अन्य जवानों ने किसी तरह निगम की गाड़ी से परिजनों को बाहर निकाला। आगजनी की घटना में शोरूम मालिक की मां की मौत से परिजनों का हाल बेहाल है, वहीं इस आग से शोरूम व घर को लाखों का नुकसान हुआ है।