रांची: खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी आठ बसों में लगी आग, साजिश या हादसा जांच में जुटी पुलिस
रांची : राजधानी के कांटाटोली खादगढ़ा बस स्टैंड में पहले पांच बसों में आग लगी, फिर एक घंटे के अंदर तीन और बसें भी आग की चपेट में आ गयीं। आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक लपटें दिखायी दे रही थीं।

घटना गुरुवार दोपहर एक बजे की है। पहले पांच बसों में आग लगी, जिस पर काबू पा लिया गया। करीब एक घंटे बाद फिर तीन बसों में आग लग गयी। आग की चपेट में निशांत ट्रैवलर्स, मां भवानी ट्रैवल्स, राधेश्याम और एलडी मोटर्स कंपनी की बसें आयी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले दो बसों में आग लगी। तभी दूर खड़ी दो और बसों में आग लग गयी। यह किसी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। खड़गड़ा बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आग पर काबू पाने के बाद कुछ ही घंटों में तीन और बसें आग की चपेट में आ गयीं। आग की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गयी। दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आठ गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। गाड़ी के ड्राइवर और अन्य कर्मचारी भी हैरान हैं कि आग ने इतना भयावह रूप कैसे ले लिया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं।