Breaking :
||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू||पलामू: दहेज लोभियों ने ले ली बिहार की बेटी की जान, ससुराल वालों पर केस दर्ज||कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से मिला ‘कुबेर का खजाना’, नोट इतने कि मशीनों ने काम करना किया बंद||लातेहार: दहेज हत्या के आरोपी पति को 15 वर्ष सश्रम कारावास की सजा||झारखंड के नये मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने पदभार संभाला, कहा- राज्य का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व
Thursday, December 7, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

डायन बिसाही को लेकर दो पक्षों में मारपीट, नौ घायल, चार रिम्स रेफर

संजय राम/बारियातू

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू टीओपी क्षेत्र के लोदमदाग ग्राम में गुरुवार की अहले सुबह डायन बिसाही को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में नौ लोग घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।

घायलों में एक पक्ष के निर्मल यादव, मुनिया देवी, मनोज यादव, अरुण कुमार जबकि दूसरे पक्ष के सुरेश यादव, सोनी कुमारी, बसंती देवी, प्रतिमा देवी व इंद्रमणि मसोमत शामिल है।

सभी घायलों को परिजनों की सहायता बालूमाथ सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थित को देखते हुए सुरेश यादव, सोनी कुमारी, निर्मल यादव एवं मुनिया देवी को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया गया।

गंभीर रूप से घायल निर्मल यादव ने बताया कि मेरी मां पार्वती देवी को डायन कह कर सुरेश यादव एवं उसके परिजनों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस बात को लेकर 1 वर्ष पूर्व भी बालूमाथ थाना में आवेदन दिया था।

वही सुरेश यादव ने बताया कि मैं अपनी जमीन पर बांस रख रहा था जिसे निर्मल यादव द्वारा विरोध किया गया। उसके बाद घटना मारपीट में बदल गई। जिससे नौ लोग घायल हो ग। .

इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि दोनों पक्षों का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *