Breaking :
||नियोजन नीति को लेकर जमकर बवाल, विधानसभा मार्च पर निकले छात्रों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां, दागे आंसू गैस के गोले||लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें||लातेहार: अफीम तस्करों के खिलाफ चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर ट्रक से 10 टन अफीम डोडा बरामद, अनुमानित कीमत 60 लाख

धनबाद: हजारा अस्पताल में लगी भीषण आग, दम घुटने से डॉक्टर दंपती समेत 5 की मौत

धनबाद का न्यूज

धनबाद : शनिवार की सुबह धनबाद के लिए एक दुखद खबर लेकर आयी। शहर के मशहूर हाजरा क्लीनिक में लगी भीषण आग में इस अस्पताल के डॉक्टर दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक घायल है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि दम घुटने से सभी की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित शहर के बहुचर्चित हाजरा क्लीनिक एवं अस्पताल में देर रात करीब एक बजे आग लग गयी। इसमें डॉक्टर विकास हाजरा व उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा, उनकी नौकरानी तारा देवी, डॉक्टर के भतीजे सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक व्यक्ति आग लगने से घायल बताया जा रहा है।

घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग की विकरालता देख दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए आठ दमकल गाड़ियों को लगाया, लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाती तब तक डॉक्टर दंपत्ति समेत यहां मौजूद पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।

धुएं से दम घुटने से मौत

बताया जा रहा है कि डॉक्टर दंपती का आवास भी अस्पताल परिसर में ही था। अस्पताल और निवास के बीच एक गलियारा है। जिससे अस्पताल और निवास तक पहुंचने में इसका उपयोग होता है। जानकारी के मुताबिक आग इसी कॉरिडोर में लगी थी जो डॉक्टर दंपती के आवास तक फैल गयी। आग लगने से यहां काफी धुआं उठने लगा और इस धुएं के कारण दम घुटने से सभी की मौत हो गयी।

समय रहते मरीजों को किया रेस्क्यू

जानकारी के मुताबिक, कॉरिडोर से अस्पताल में दाखिल होने का रास्ता बंद था। उस स्थान पर एक दरवाजा था। अचानक तेज आवाज हुई, जिसके बाद पता चला कि अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल के स्टोर में आग लगने से आग चारों ओर फैल गयी। इसके बाद अस्पताल स्थित उनके आवास पर अन्य रिश्तेदारों के अलावा उनकी मेड और कर्मी भी मौजूद थे, जिनकी आग में जलकर मौत हो गयी। वहीं इस हादसे के दौरान यहां अस्पताल में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है।

धनबाद का न्यूज