पलामू में दो बच्चों के पिता ने मूकबधिर युवती से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
पलामू : जिले के पाटन में एक मूक बधिर युवती के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया है। मामला पाटन के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रूदीडीह पंचायत का है।

पीड़िता की मां ने शुक्रवार को नावाजयपुर थाने में पड़ोस के दो बच्चों के पिता अवधेश राम (35) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। युवती की मां ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब चार बजे उसकी 20 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। घर के सभी लोग किसी काम से गांव गये हुए थे। सुनसान जगह का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब शाम को घर आयी तो बेटी रो रही थी। इस बीच आरोपी फरार हो गया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस संबंध में थाना प्रभारी संजय रजक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।