Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

पिता ने दामाद पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप, बच्चे नहीं होने पर करता था प्रताड़ित

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया गांव निवासी शनिचर उरांव ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप दामाद पर लगाते हुए लातेहार सदर थाना में आवेदन दिया है। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाने में दिए गये आवेदन में पीड़ित पिता ने बताया है कि उसकी बेटी सुषमा देवी की शादी वर्ष 2019 में जगदीश उरांव (पिता गुना उरांव, कुंदरी, लातेहार) के साथ हुई थी। शादी के एक साल तक संतान नहीं होने के बाद उसका दामाद उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगा।

वर्ष 2021 के सितंबर महीने में उसके दामाद जगदीश ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट की थी जिसको लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी और जिसमें उसके दामाद को समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया था।

आगे बताया है कि मंगलवार को लातेहार थाना के द्वारा सूचना दी गई कि उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद जब वह बीती की ससुराल पहुंचा तो पाया कि उसकी मृत बेटी घर के बरामदे में पड़ी हुई है और उसके गले और चेहरे पर नाखून से नोंचनेे के निशान बने हुए थे।

आवेदन में पीड़ित पिता ने दवा किया है कि उसके दामाद ने ही मारपीट और गला दबाकर हत्या करने के बाद उसकी बेटी को फांसी से लटका दिया है।

इधर, लातेहार सदर थाना के इन्स्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित पिता द्वारा दिए गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी जगदीश उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *