Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

चाचा के प्यार में पड़कर नाबालिग छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म

गुमला में नाबालिग छात्रा बनी मां

गुमला : कस्तूरबा गांधी विद्यालय गुमला की 16 वर्षीय छात्रा ने शुक्रवार देर रात एक बच्ची को जन्म दिया। नाबालिग आठवीं कक्षा की छात्रा है। घटना के बाद शनिवार को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

सूचना मिलने पर डीईओ सुनील शेखर, अपर जिला पदाधिकारी पीयूष कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमित्रा तिर्की व लेखा अधिकारी एसएस माधुरी मिंज ने चार सदस्यीय जांच दल गठित कर शनिवार को विद्यालय पहुंचे।

डीईओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। फिलहाल वह सदर अस्पताल में भर्ती है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

दरअसल, कस्तूरबा गांधी की आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने रात में पेट दर्द की शिकायत की। इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद उसे लेबर रूम में ले जाया गया, जहां उसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई।

घटना के संबंध में डीईओ सुनील शेखर व वार्डन शांति देवी ने बताया कि अगस्त माह में उसका एडमिशन हुआ था। उस समय वह स्वस्थ दिख रही थी। इस विषय पर किसी को कोई जानकारी नहीं दी गयी थी। उन्होंने बताया कि छात्रा हमेशा शाल-स्वेटर से खुद को ढके रहती थी, जिससे पता नहीं चल पाता था कि वह गर्भवती है।

इस संबंध में यह भी बताया जा रहा है कि छात्रा का अपने गांव में ही चाचा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी है कि चाचा पहले से ही शादीशुदा हैं। इस मामले को लेकर 16 जुलाई 2022 को गांव में बैठक भी हुई थी, जिसमें बॉन्ड लिखकर दोनों को अलग रहने की बात कही गयी थी। साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर 10 लाख रुपये जुर्माना वसूलने की बात कही गयी थी, जिसके बाद 2 अगस्त को छात्रा को कस्तूरबा गांधी विद्यालय में एडमिशन कराया गया।

गुमला में नाबालिग छात्रा बनी मां