Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

पलामू टाइगर रिजर्व में फिर मिला बाघ की मौजूदगी के प्रमाण, प्रबंधन उत्साहित

Palamu Tiger Reserve News

पलामू : पलामू टाइगर रिजर्व के उत्तरी प्रमंडल क्षेत्र में पिछले छह दिनों से बाघ की मौजूदगी है। रिजर्व प्रशासन की जांच के दौरान बाघ के बाल, मल, पैरों के निशान आदि मिले हैं। सभी के सैंपल ले लिए गये हैं। इस बीच एक बाघ द्वारा दो पालतू जानवरों का शिकार करने का मामला भी सामने आया है। दो ट्रैकरों ने भी बाघ देखने का दावा किया है। हालांकि, इस इलाके में लगे 15 ट्रैपिंग कैमरों में अभी तक बाघ की तस्वीर कैद नहीं हुई है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

20 अक्टूबर को पीटीआर के उत्तरी डिवीजन क्षेत्र में बाघ के बाल, मल, पैरों के निशान आदि देखे गये थे। प्रबंधन हरकत में आया और बालों के साथ-साथ मल और पदचिह्न के नमूने भी लिए। 21 अक्टूबर को सूचना मिली कि बाघ ने उसी इलाके में दो पालतू जानवरों को भी मार डाला है। एक जानवर सालखन किसान का था। सालखन ने उपनिदेशक पीके जेना को बताया है कि उसकी एक गाय शिकार बन गयी, लेकिन दूसरी बाल-बाल बच गयी।

इधर, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाघ छत्तीसगढ़ से आया है और अभी उत्तरी डिविजन क्षेत्र में ही विचरण कर रहा है।

पिछले साल मार्च महीने में छत्तीसगढ़ क्षेत्र से बाघ आया था और करीब 7 से 8 दिनों तक पलामू टाइगर रिजर्व में विचरण किया था। इसके बाद वह अचानक गायब हो गया। दोनों के पैरों के निशान मिले तो छोटा बड़ा निकला। इससे साफ है कि दोनों बाघ अलग-अलग हैं।

एक बार फिर पीटीआर प्रबंधन बाघ की मौजूदगी से उत्साहित है, लेकिन उसकी तस्वीर नहीं मिलने से निराश भी है। पीटीआर प्रबंधन के द्वारा तस्वीरें जुटाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।

Palamu Tiger Reserve News