Breaking :
||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस||लातेहार में बाघ, मनिका में महुआ चुनने गये दो और बरवाडीह में एक युवक पर किया हमला, रेफर||पलामू में TSPC के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पांच वाहनों में लगायी थी आग||लातेहार में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कंटेनर लूट कर भाग रहे थे आरोपी||रांची: धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

देवघर में अपराधियों से मुठभेड़, दो जवान शहीद, थानेदार की गाड़ी पर भी फायरिंग, बाल-बाल बचे

देवघर : पुलिस और अपराधियों के बीच शनिवार की देर रात 12.30 बजे श्याम गंज रोड, अंडा पट्टी मोहल्ला, देवघर नगर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मछली व्यापारी सुधाकर झा की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये। यह मुठभेड़ नगर थाने से 500 मीटर की दूरी पर हुई। शहीद जवान साहिबगंज जिले के निवासी रवि कुमार मिश्रा और संतोष यादव हैं।

सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी केके साहू कुशवाहा जवानों सहित मौके पर पहुंचे। इस दौरान अपराधियों ने थाना प्रभारी के वाहन पर फायरिंग भी की। इस घटना में थाना प्रभारी भी बाल-बाल बचे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीपीओ पवन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने सुधाकर झा पर हमला किया। अपराधियों की सुरक्षा में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों से मुठभेड़ हो गयी। इसी बीच गोली लगने से दोनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। मुठभेड़ के दौरान तलवारें भी चलीं।

सुधाकर झा के मुंशी पर भी कुछ दिन पहले जानलेवा हमला किया गया था। इसके बाद उन्होंने एसपी से सुरक्षा की मांग की। तब उनकी सुरक्षा के लिए दो पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। इस घटना में तलवारबाजी से सुधाकर झा भी घायल हो गये। दोनों पुलिसकर्मी शहीद हो कर मछली व्यापारी सुधाकर झा की जान बचाने में सफल रहे।

देवघर मुठभेड़ जवान शहीद