Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा-पलामू सीमा पर पुलिस और TSPC उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

चतरा : चतरा-पलामू सीमा पर स्थित अति नक्सल प्रभावित अनगड़ा गांव के पास पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई।

यह मुठभेड़ टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के रीजनल कमांडर 15 लाख इनामी आक्रमण गंझू के दस्ते के साथ हुई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद किये हैं।

एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कमांडर आक्रमण गंझू अपने दस्ते के साथ अनगड़ा गांव के पास जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए राकेश रंजन के निर्देश पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस जैसे ही गांव के पास पहुंची तो उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस के जवानों ने भी फायरिंग की। पुलिस को भारी पड़ता देख आक्रमण गंझू समेत अन्य उग्रवादी हथियार छोड़कर वहां से भाग निकले। उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।

एसपी ने सभी नक्सली संगठन के सदस्यों से आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति “नई दिशा” का लाभ उठाकर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है।