Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में सामान और हथियार बरामद

चतरा : जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद चलाये गए सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा में सामान और हथियार बरामद किये हैं।।

एसपी के मुताबिक़ सैक सदस्य गौतम पासवान, रीजनल कमेटी मेंबर इंदल गंझू, अभ्यास भुईयां, जोनल कमांडर नीरू, अमरजीत, सब जोनल कमांडर सहदेव व एरिया कमांडर संतोष भुईयां दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी राकेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों के जमावड़े की गुप्त सूचना पर पुलिस सर्च अभियान पर निकली थी। इस दौरान पुलिस को देख नक्सली फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग हुई। हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

सर्च अभियान में पुलिस ने हथियार समेत कई सामान बरामद किए गए हैं। जिसमें 01 इंसास रायफल, 04 इंसास मैगजीन, 01 इंसास एलएमजी मैगजीन, 195 जिंदा कारतूस, दर्जनों मोबाईल फोन, डेटोनेटर व आईडी बनाने का सामान, दवाईयां, 9 वायरलेस सेट, दो केन आईडी समेत नक्सलियों के दैनिक उपयोग का सामान शामिल है।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में झारखंड पुलिस, कोबरा और जगुआर के जवान शामिल थे। नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के गौतम पासवान और इंदल गंझु के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। गौतम पासवान 25 लाख का इनामी नक्सली है।

एसपी ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि झारखंड पुलिस की नयी दिशा का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा से जुड़ें, नहीं तो किसी न किसी दिन पुलिस की गोली का शिकार हो जाएंगे।