लातेहार में पंचायत का तुगलकी फरमान, डायन बिसाही के शक में बुजुर्ग दंपति की पीट-पीटकर हत्या
लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव में डायन बिसाही के शक में एक बुजुर्ग पति-पत्नी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। घटना मंगलवार रात की है। बताया जाता है कि गांव में पंचायत बुलाकर दंपति को डायन और ओझा बताकर पिटायी करने का फरमान जारी कर दिया गया। इसके बाद भरी पंचायत में ग्रामीणों ने दंपति की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

मरने वालों में सिबल गंझू (75) और उनकी पत्नी बुधनी देवी (70) हैं। बुधवार को मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। इस मामले में गांव के कई लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों को शक था कि पति-पत्नी दोनों गांव वालों को डायन बिसाही कर परेशान कर रहे हैं। इनके द्वारा जादू-टोना करने की वजह से गांव के दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि उनकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी। कुछ दिन पहले सरहुल के दिन गांव में एक बैठक हुई थी, जिसमें पति-पत्नी दोनों को डायन और ओझा करार दिया गया था। मंगलवार की रात भी गांव में पंचायत हुई, जिसमें पति-पत्नी दोनों को लाठी-डंडों से पीटने का फरमान जारी किया गया।
इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने दोनों पति-पत्नी की बेरहमी से पिटायी कर दी, जिससे दोनों की मौत हो गयी। घटना के बाद मामले की जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं देने की बात कही गयी थी, लेकिन पुलिस को बुधवार को इसकी भनक लग गयी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।