Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में पंचायत का तुगलकी फरमान, डायन बिसाही के शक में बुजुर्ग दंपति की पीट-पीटकर हत्या

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव में डायन बिसाही के शक में एक बुजुर्ग पति-पत्नी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। घटना मंगलवार रात की है। बताया जाता है कि गांव में पंचायत बुलाकर दंपति को डायन और ओझा बताकर पिटायी करने का फरमान जारी कर दिया गया। इसके बाद भरी पंचायत में ग्रामीणों ने दंपति की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

मरने वालों में सिबल गंझू (75) और उनकी पत्नी बुधनी देवी (70) हैं। बुधवार को मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। इस मामले में गांव के कई लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों को शक था कि पति-पत्नी दोनों गांव वालों को डायन बिसाही कर परेशान कर रहे हैं। इनके द्वारा जादू-टोना करने की वजह से गांव के दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि उनकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी। कुछ दिन पहले सरहुल के दिन गांव में एक बैठक हुई थी, जिसमें पति-पत्नी दोनों को डायन और ओझा करार दिया गया था। मंगलवार की रात भी गांव में पंचायत हुई, जिसमें पति-पत्नी दोनों को लाठी-डंडों से पीटने का फरमान जारी किया गया।

इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने दोनों पति-पत्नी की बेरहमी से पिटायी कर दी, जिससे दोनों की मौत हो गयी। घटना के बाद मामले की जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं देने की बात कही गयी थी, लेकिन पुलिस को बुधवार को इसकी भनक लग गयी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।