Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Wednesday, November 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

गैंगेस्टर अमन श्रीवास्तव गैंग का शूटर राजू शर्मा बिहार से गिरफ्तार

रामगढ़ : बिहार की राजधानी पटना से रामगढ़ पुलिस और एटीएस झारखंड की संयुक्त टीम ने अमन श्रीवास्तव गिरोह के शूटर और विभिन्न मामलों में फरार अपराधियों कुमार शिवेंद्र उर्फ ​​शिव शर्मा और उर्फ ​​राजू शर्मा को गिरफ्तार किया है। राजू शर्मा अमन श्रीवास्तव गिरोह का मुख्य शूटर है। इसके खिलाफ झारखंड और बिहार में कुल 9 मामले दर्ज हैं। गुरुवार को एसपी पीयूष पांडे ने एसपी कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की जानकारी दी।

एसपी श्री पाण्डेय ने बताया कि रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक के नेतृत्व में टीम गठित कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। टीम में एटीएस झारखंड के अधिकारी और जवान भी शामिल थे। जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में संभावित स्थानों पर जांच की गयी और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में शख्स ने अपना नाम शिव शर्मा उर्फ ​​कुमार शिवेंद्र उर्फ ​​राजू शर्मा (पिता अमन कुमार ईश्वर, ग्राम शिवरी, थाना चिरिया बरियारपुर, मंझौल ओपी, जिला बेगूसराय, बिहार) बताया. इसके साथ ही उसने खुद को अमन श्रीवास्तव गैंग का शूटर बताया। राजू शर्मा ने मांडू (पश्चिम बोकारो ओपी) थाना पतरातू थाने के विभिन्न मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

उसने रामगढ़, पतरातू, खलारी आदि क्षेत्रों में अमन श्रीवास्तव गिरोह के लिए कई आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की बात भी स्वीकार की। एसपी पीयूष पांडे ने कहा कि मांडू थाना पश्चिम बोकारो ओपी पतरातू थाना में राजू शर्मा के खिलाफ कुल नौ मामले दर्ज हैं. लालपुर (रांची), घोसी थाना (बिहार), कोतवाली थाना (रांची), रामगढ़ थाना, बसल थाना, बैंक मोड़ (धनबाद) अभिलेखित हैं। गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन मोबाइल और दो एटीएम वीजा कार्ड बरामद हुए हैं।

राजू शर्मा ने कई मामलों में शामिल होने के अलावा तीन हत्याओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि राजू शर्मा ने गया कोर्ट परिसर में राजा सिंह, बेगूसराय (बिहार) में दिलीप गुप्ता और पलामू के पांकी में जीतू गुप्ता की हत्या की थी। तीनों की हत्या राजू शर्मा ने की थी। वह पांडेय गैंग के लिए काम करता था।

कहा जाता है कि राजा सिंह हजारीबाग कोर्ट में सुशील श्रीवास्तव की हत्या में शामिल था। इसलिए जवाबी कार्रवाई में कोर्ट परिसर में ही उसकी हत्या कर दी गयी।

छापेमारी टीम में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, मांडू अंचल के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, निरीक्षक नवीन कुमार, अनीश खान, कार्तिक करमाली और एटीएस रांची के अधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल थे।