Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरकोल्हान प्रमंडलझारखंड

चाईबासा में नक्सलियों के आठ कैंप ध्वस्त, आपत्तिजनक सामान बरामद

पश्चिमी सिंहभूम : गोइलकेरा-मनोहरपुर सीमा क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत के अंबिया गांव के जंगल में रविवार को पश्चिम सिंहभूम जिले की पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। हालांकि नक्सलियों को पुलिस के आने की भनक लग गयी।

सुरक्षाबलों ने इस दौरान पहाड़ी पर बने नक्सलियों के आठ कैंपों को ध्वस्त करते हुए 21 चूल्हे को नष्ट किया। इसके साथ ही 28 टेंट, डेटोनेटर, सीरिंज और बिजली के तार भी बरामद किये गये हैं। पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों का टॉप लीडर और एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा की टीम वहां मौजूद थी। इस दस्ते को पकड़ने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी के अनुसार जंगल में छिपे भाकपा माओवादी नेता मिसिर बेसरा समेत उसके दस्ते को पकड़ने की योजना के तहत जिला बल, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की तीन बटालियन के सुरक्षा बलों ने रविवार को कार्रवाई की। बताया गया कि इनामी नक्सली मिसिर बेसरा की इस टीम में अमित मुंडा, अजय महतो, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, सागेन अंगरिया व अश्विन समेत करीब 30-35 नक्सली मौजूद थे। जैसे ही पुलिस और सुरक्षाबलों को आने का पता चला, यह दस्ता वहां से भाग खड़ा हुआ।

अंबिया गांव के जंगल में मिसिर बेसरा के दस्ते द्वारा मोर्चा गठित करने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद वहां तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षाबलों ने पाया कि नक्सली दस्ते के लोगों ने पेड़ की सूखी टहनियों और पत्तियों के सहारे मोर्चा बना रखा है। पिछले कई दिनों से वे इसी मोर्चे पर सुरक्षाबलों पर घात लगाने के लिए जमे हुए थे। यहां भोजन आदि की व्यवस्था थी। आशंका जतायी जा रही है कि इस दस्ते में कुछ महिला नक्सली भी शामिल थीं।

नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा है अभियान : एसपी

इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जिला पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा 11 जनवरी से नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस तलाशी अभियान के दौरान जंगल की पहाड़ी पर नक्सली दस्ते द्वारा बनाये गये मोर्चा आदि बरामद किये गये हैं। बरामद मोर्चा व अन्य सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।