Breaking :
||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार

चाईबासा में नक्सलियों के आठ कैंप ध्वस्त, आपत्तिजनक सामान बरामद

पश्चिमी सिंहभूम : गोइलकेरा-मनोहरपुर सीमा क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत के अंबिया गांव के जंगल में रविवार को पश्चिम सिंहभूम जिले की पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। हालांकि नक्सलियों को पुलिस के आने की भनक लग गयी।

सुरक्षाबलों ने इस दौरान पहाड़ी पर बने नक्सलियों के आठ कैंपों को ध्वस्त करते हुए 21 चूल्हे को नष्ट किया। इसके साथ ही 28 टेंट, डेटोनेटर, सीरिंज और बिजली के तार भी बरामद किये गये हैं। पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों का टॉप लीडर और एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा की टीम वहां मौजूद थी। इस दस्ते को पकड़ने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी के अनुसार जंगल में छिपे भाकपा माओवादी नेता मिसिर बेसरा समेत उसके दस्ते को पकड़ने की योजना के तहत जिला बल, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की तीन बटालियन के सुरक्षा बलों ने रविवार को कार्रवाई की। बताया गया कि इनामी नक्सली मिसिर बेसरा की इस टीम में अमित मुंडा, अजय महतो, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, सागेन अंगरिया व अश्विन समेत करीब 30-35 नक्सली मौजूद थे। जैसे ही पुलिस और सुरक्षाबलों को आने का पता चला, यह दस्ता वहां से भाग खड़ा हुआ।

अंबिया गांव के जंगल में मिसिर बेसरा के दस्ते द्वारा मोर्चा गठित करने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद वहां तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षाबलों ने पाया कि नक्सली दस्ते के लोगों ने पेड़ की सूखी टहनियों और पत्तियों के सहारे मोर्चा बना रखा है। पिछले कई दिनों से वे इसी मोर्चे पर सुरक्षाबलों पर घात लगाने के लिए जमे हुए थे। यहां भोजन आदि की व्यवस्था थी। आशंका जतायी जा रही है कि इस दस्ते में कुछ महिला नक्सली भी शामिल थीं।

नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा है अभियान : एसपी

इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जिला पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा 11 जनवरी से नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस तलाशी अभियान के दौरान जंगल की पहाड़ी पर नक्सली दस्ते द्वारा बनाये गये मोर्चा आदि बरामद किये गये हैं। बरामद मोर्चा व अन्य सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।