Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

खनन मामले में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ईडी ने की पूछताछ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मंगलवार को रांची में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। पंकज मिश्रा से ईडी के अधिकारियों द्वारा संताल परगना में पत्थर खनन और गंगा नदी के माध्यम से अवैध परिवहन से संबंधित मुद्दे पर पूछताछ किए जाने की संभावना है। पंकज मिश्रा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। सफेद शर्ट पहनकर ईडी कार्यालय पहुंचे पंकज मिश्रा पूरी तरह से स्वस्थ लग रहे थे और कार्यालय के अंदर पहुंचने से पहले उनके चेहरे पर मुस्कान थी। वह अपने साथ बैग में कुछ कागजात लेकर ईडी कार्यालय भी पहुंचे हैं।

इससे पहले पंकज मिश्रा को ईडी ने 12 जुलाई और फिर 15 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय नहीं पहुंच सके। पंकज मिश्रा को 11 जुलाई की रात साहिबगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में वह इलाज के लिए आसनसोल के एक अस्पताल में गए। अवैध खनन से जुड़े इस मामले में ईडी की टीम पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव से भी तीन दिन से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में बच्चू यादव और निमाई सिल से भी पूछताछ की है।

ईडी ने अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों से 11.88 करोड़ रुपये नकद जमा किए हैं। इससे पहले 8 जुलाई को ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 जगहों पर छापेमारी की थी और कई दस्तावेजों के साथ 5.34 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की थी। इस तलाशी के दौरान एक जगह से पांच अवैध बंदूकें और कारतूस भी बरामद किए गए।