Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि को लिया हिरासत में, 12 ठिकानों पर छापेमारी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी की टीम ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। टेंडर घोटाले में टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर दिल्ली ले गयी है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। इधर शुक्रवार सुबह ईटी ने पंकज मिश्रा के 12 ठिकानों पर छापेमारी की।

धनबाद जिले में शुक्रवार सुबह से ईडी की टीम टेंडर घोटाले के सिलसिले में पंकज मिश्रा के स्थानीय आवास पर छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही साहेबगंज के 12 स्थानों पर भी कार्रवाई की गई है। छापेमारी सुबह पांच बजे ही शुरू हुई। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। साथ ही हर जगह सीआरपीएफ तैनात है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिन अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है, वे पंकज मिश्रा के करीबी बताए जा रहे हैं। दरअसल, साहेबगंज जिले के बरहरवा में जून 2020 के टेंडर विवाद में मामला दर्ज किया गया था. जिसे ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है। बरहरवा का यह मामला शंभू नंदन कुमार उर्फ शंभू भगत ने दर्ज कराया था। पूछताछ में शंभू ने ईडी को बताया कि नगर पंचायत बरहरवा में वाहन प्रवेश शुल्क की वसूली के टेंडर में मंत्री आलमगीर आलम के भाई की कंपनी शामिल थी।

उस कंपनी ने एक डमी कंपनी के जरिए 5 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई थी। बाद में पैसा जमा नहीं करने पर आलमगीर आलम की कंपनी ने दूसरी बोली 1.46 करोड़ में लगाकर ठेका ले लिया. शंभू को इस बात की जानकारी थी इसलिए उन्होंने 1.80 करोड़ में यह ठेका लिया। उन्होंने मंत्री आलमगीर आलम और सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के कहने पर बरहरवा थाने में मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। साहेबगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है।

पंकज मिश्रा ने ईडी को दी थी चुनौती

बता दें कि 11 मई को आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पूजा सिंघल फिलहाल जेल में हैं। वहीं 6 मई को ईडी ने रांची समेत पूजा सिंघल के परिजनों के यहां छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी को 19 करोड़ से ज्यादा नकद और कई अहम दस्तावेज मिले।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पंकज मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह ईडी की जांच से डरते नहीं हैं। वह तैयार बैठे हैं और उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे। उन्होंने कहा था कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है और मैं हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं।

कहां-कहां हुई ED की छापामारी

साहेबगंज

पंकज मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि, सीएम
छोटू यादव, साहिबगंज, पत्थर कारोबारी
वेदु खुडानिया, साहिबगंज, पत्थर कारोबारी
दाहू यादव, साहिबगंज, साहिबगंज-मनिहारी फेरी सेवा संचालक
संजय दीवान, ज्वेलर, साहिबगंज

बरहड़वा

कृष्णा साहा (रिसौड़), पत्थर कारोबारी
भगवान भगत (बरहड़वा), पत्थर कारोबारी
दिलीप साह(दुलूमपुर) बाइक शोरूम
भवेश भगत(बरहड़वा), पत्थर कारोबारी,
सुब्रत पाल, पत्थर कारोबारी, बरहड़वा मिर्जाचौकी
पतरू सिंह, मिर्जाचौकी
ट्विंकल भगत, मिर्जाचौकी
राजू भगत, मिर्जाचौकी

राजमहल

सोनू सिंह (राजमहल), पत्थर कारोबारी व राजमहल फेरी सेवा संचालक

बरहेट

निमाई शील (बरहेट), पत्थर व बालू कारोबारी