Breaking :
||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल||झारखंड के 28 जजों को जिला जज के पद पर प्रोन्नति||अब झारखंड में सचिव 2.50 करोड़ और मंत्री 15 करोड़ तक की नयी योजनाओं की देंगे मंजूरी||पलामू: खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, एक सवार की मौत, दूसरा घायल||नेतरहाट घूमने जा रहे पर्यटकों से भरी कार पलटी, एक की मौत, तीन घायल||लोहरदगा डीसी की पत्नी और जवान सड़क हादसे में घायल, रिम्स रेफर||लातेहार: JJMP के सबजोनल कमांडर कमलेश सिंह ने किया सरेंडर, साथियों से भी की सरेंडर करने की अपील||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश
Saturday, September 23, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया

ED called CM Hemant Soren

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीसरा समन भेजा है। ईडी ने मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 9 सितंबर को अपने रांची क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है। उनसे उनकी और उनके परिवार की बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जायेगी।

गौरतलब है कि रांची जमीन घोटाले में ईडी ने पहली बार समन जारी कर 14 अगस्त को पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को बुलाया था। उस दिन भी वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे और एक कर्मचारी के जरिये एक पत्र भेजा था। इसके बाद ईडी ने मुख्यमंत्री को समन भेजकर 24 अगस्त को पेश होने को कहा था लेकिन मुख्यमंत्री ईडी के दफ्तर में पेश नहीं हुए।

मुख्यमंत्री आवास के कर्मचारी सूरज के माध्यम से ईडी के सहायक निदेशक को एक पत्र भेजा गया था। इस पत्र के साथ उन्होंने ईडी को बताया कि उन्होंने समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की है। मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में फैसला आने तक ईडी से पूछताछ नहीं करने की बात कही थी।

ED called CM Hemant Soren