Breaking :
||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव

लातेहार: माइंस खोलने को लेकर भूमि पूजन करने मंगरा गांव पहुंची डीवीसी कंपनी का विरोध, दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

लातेहार : दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) सोमवार सुबह सदर प्रखंड के मंगरा गांव में कंपनी की माइंस खोलने के लिए भूमि पूजन करने पहुंचे थे। इस दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घायलों में प्रीतम सिंह (25) पिता स्व. जशवंत सिंह, अमृता देवी (50) पति सुरेंद्र भगत (दुबियाही), गेंदा उरांव (40) पिता बुधन उरांव, उर्मिला देवी (35) पति कृष्णा उरांव, गुड़िया देवी (35) पति लक्ष्मण उरांव (तीनों, नेवाड़ी), विष्णु उरांव (40) पिता बिगू उरांव (तुबेद) घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर सुनील कुमार ने इलाज किया।

घायल प्रीतम सिंह (25) पिता स्व. जशवंत सिंह

बताया जाता है कि एक पक्ष कंपनी द्वारा माइंस खोले जाने के समर्थन कर रहे थे, तो दूसरा पक्ष विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं करते हुए मारपीट में पहुंच गई। हालांकि स्थानीय पुलिस की मौजूदगी के कारण दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत कराया गया। इसके बाद कंपनी द्वारा भूमि पूजन किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

मालूम हो कि कंपनी खोलने को लेकर स्थानीय रैयतों द्वारा तक लगातार कई वर्षों से विरोध प्रदर्शन करते आ रहे है। तीन दिन पहले भी स्थानीय रैयतों ने डीवीसी कंपनी द्वारा कोल माइंस खोले जाने के विरोध में डीसी कार्यालय का घेराव किया था। इस दौरान उपायुक्त भोर सिंह यादव, डीवीसी कंपनी के प्रतिनिधि व स्थानीय रैयतों के बीच बातचीत की गई थी। जिस पर उपायुक्त ने स्थानीय रैयतों से आपसी समन्वय बनाकर कंपनी खोले जाने की बात कही थी, लेकिन कंपनी अपनी मनमानी करते हुए सोमवार को शिलान्यास करने पहुंची थी।

इधर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि भूमि पूजन के दौरान दो पक्षों में मारपीट होते ही पुलिस बल के द्वारा दोनों पक्षों को आपसी समझौते कर मामला को शांत कराया गया। उन्होंने बताया कि गांव में दोनों पक्षों के लोगों को एक साथ बैठाकर समझा-बुझाकर मामले को सुलह करा लिया गया है।