Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडदक्षिणी छोटानागपुर

गुमला: नशे में धुत अपने ही दोस्त की फावड़े से काटकर कर दी हत्या

गुमला : मामूली विवाद में शुक्रवार को एक शराबी ने अपने ही शराबी दोस्त की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। हत्या कर भाग रहे बहुरा उरांव को लकेया गांव के पास ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान लकेया गांव निवासी सुभाष उरांव उर्फ चंदन (58) के रूप में की गयी है।

जानकारी के अनुसार सुभाष उर्फ चंदन उरांव और बहुरा उरांव शुक्रवार को सुबह से ही घूम घूम कर शराब पी रहे थे । दोनो घूमते घूमते कुम्हार मोड़ आए थे। लौटने के क्रम में दोनो शराब के नशे में आश्रम विद्यालय के बगल में स्थित बुधु बगीचा में बैठ गये। इसी बीच दोनो में किसी बात को लेकर झड़प होने लगी।

आक्रोशित होकर अचानक बहुरा उरांव ने बगल के टांड़ में धान विचड़ा लगा रहे जतरु उरांव का कुदाल को उठाकर लाया और सुभाष के सिर में कई प्रहार कर दिया। जिससे घटना स्थल पर ही सुभाष की मौत हो गयी। पास ही जतरु उरांव के टांड़ में धान विचड़ा लगा रही महिलाओं के शोर मचाने के बावजूद बहुरा ने मृतक के शव को घसीटते हुए कुछ दूर स्थित झाड़ी पर फेंक कर फरार हो गया। महिलाओं के हल्ला सुन कर भाग रहे बहुरा को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा और पुलिस को सौप दिया।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक सपरिवार बंगाल के आसाम में रहता था। लकेया में उसकी पुस्तैनी जमीन है। एनएच चौड़ीकरण में हो रही जमीन अधिग्रहित का वह मुवावजा का दूसरा क़िस्त लेने के लिए कुछ दिन पूर्व ही लकेया गांव आया था।