महिला समाजसेवी समेत दर्जनों लोगों ने नए व पुराने कपड़े किये संस्था को दान
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह प्रखंड की महिला समाजसेवी सन्तोषी शेखर के साथ दर्जनों लोगों ने शुक्रवार को नये पुराने कपड़े वी फ़ॉर चेंज संस्था के द्वारा बनाये रेलवे कल्ब केंद्र में दान किया।
संस्था के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान पर महिला समाजसेवी सन्तोषी ने कहा क़ी प्रखंड के युवाओं के द्वारा जरूरतमंद लोगों को इस कड़ाके की ठंड में गर्म कपड़ों के जरिये मदद पहुँचाने का शुरू किया गया अभियान काफी सार्थक साबित होगा और ऐसे अभियान में सभी को सहयोग करना चाहिए।

वही संस्था के द्वारा आगामी 3 जनवरी को मोरवाई पंचायत सचिवालय में जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों के अलावे अन्य नये व पुराने कपड़ों का वितरण किया जाएगा। जिसको लेकर संस्था के साहिल कुमार बादल, कमल नयन प्रसाद, अमन, अनुजा कुजुर, आँचल समेत अन्य सदस्यों ने ग्रामीणों से आने की अपील की है।
इस दौरान मौके पर साहिल कुमार बादल, कमल नयन प्रसाद, अमन, अमरेंद्र कुमार, शुभम शर्मा, निखिल प्रसाद सिंह, हिमांशु प्रसाद, अनुजा कुजुर, नैसी बाखला, हिमाशु शेखर, चन्द्रकान्त शिवम, अभिनन्दन शेखर समेत संस्था के कई सदस्य मौजूद थे।