लातेहार: पोचरा में शुरू हुआ डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, बीडीओ ने किया उद्घाटन
लातेहार : सुभाष चंद्र क्लब पोचरा के तत्वाधान में आयोजित 15वीं डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत सदर प्रखंड के बीडीओ मेघनाथ उरांव ने बैटिंग कर।
मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का उचित अवसर प्रदान करता है। आप लोग अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।

उन्होंने सुभाष चंद्र बोस क्लब पोचरा की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत ही गर्व की बात है कि पिछले 14 वर्षों से इस क्लब के द्वारा इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जाहिर किया कि भविष्य में सुभाष चंद्र बोस क्लब के द्वारा अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमेशा एक दूसरे से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। आप सभी अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन करें।

पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह कहा खेल को खेल भावना से खेलें। उन्होंने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों से दूरी बनाकर रहने व मास्क का उपयोग करने की सलाह दी।
प्रतियोगिता का पहला मैच में पोचरा क्रिकेट क्लब पोचरा और इचाक क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पोचरा की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाई। जिसमें राजा ने सर्वाधिक 14 रन बनाये। वहीं इचाक की ओर से गेंदबाजी करते हुए जफर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जवाब में 61 रनों का पीछा करने उतरी इचाक क्रिकेट क्लब की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिये।
दूसरा मैच अलगडीहा क्रिकेट क्लब और हुटार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें अलगडीहा ने हुटार को 6 रनों से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
मैच में अंपायरिंग दिलीप कुमार प्रसाद और अमित दास ने किया। वहीं स्कोरिंग लाल अभिषेक नाथ शाहदेव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रंजीत सिंह, क्लब के सचिव अनूप कुमार, कोंग्रेस युवा जिलाध्यक्ष आफताब आलम, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, अनुपम कुमार मिश्र, विकास कुमार शर्मा, रमुज अंसारी, लाल पुरषोत्त, पंकज सिंह देव्, गुड़ु, जाबिर, ब्रजमोहन राम, दिनेश ठाकुर, अमित कुमार, राजन सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
क्लब के सचिव अनूप कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच 31 दिसंबर को खेला जाएगा।