Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अवैध बालू खनन रोकने के लिए डीएमओ ने चंदवा में की छापेमारी, भंडारित बालू जब्त, परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया, प्राथमिकी दर्ज

लातेहार : अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर उपायुक्त हिमांशु मोहन के निर्देश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को चंदवा पहुंच कर पुलिस बल के साथ भुसाढ़ में छापेमारी की एवं 5 हजार घनफुट भंडारित बालू को जब्त किया। साथ ही अवैध रूप से बालू का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को भी पकड़ा। ट्रैक्टर समेत बालू को जब्त करते हुए चंदवा थाना को सूपूर्द कर भंडारित बालू के रैयत एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। अविलंब संलिप्त व्यक्तियों को चिहिंत करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अवैध बालू खनन की सूचना पर चंदवा पहुंचे थे डीएमओ

उपायुक्त हिमांशु मोहन को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा में अवैध बालू का भंडारण कर परिवहन किया जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया था एवं अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को चंदवा पहुंच सअनि बहादुर महतो एवं सहस्त्र पुलिस बल के साथ चंदवा के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

छापेमारी के दौरान भुसाढ़ में पांच हजार घनफुट बालू भंडारित पाया एवं इसकी जांच जेम्स पोर्टल पर की तो पाया कि स्थल पर बालू भंडारण की अनुज्ञप्ति स्वीकृत नहीं है। जिस पर कार्रवाई करते हुए बालू को जब्त कर लिया। इसी दौरान बालू भंडारण स्थल के पास बालू लोड किये एक ट्रैक्टर को देख पुलिस बल को आते देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग गया जिसके बाद ट्रैक्टर को बालू समेत जब्त कर लिया एवं चंदवा थाना ले आया गया एवं अवैध रूप से भंडारित किये गये बालू स्थल के रैयत समेत अवैध बालू खनन में संलिप्त दोषियों पर प्राथमिक दर्ज करवाई एवं अविलम्ब संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया।

जिले में अवैध खनन करने वाले कारोबारी पर रखे पैनी नजर : उपायुक्त

उपायुक्त हिमांशु मोहन ने कहा है कि जिले में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबारियों पर पैनी नजर रखे एवं इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की करें।

जिले में नहीं होने दिया जायेगा अवैध खनन, कारोबारियों की खैर नहीं : डीएमओ

जिला खनन पदाधिकारी ने कहा है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध बालू का खनन परिवहन एवं भंडारण नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन भंडारण को लेकर विभाग पैनी नजर बनाये हुए हैं एवं अवैध कारोबारियों की खैर नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू का खनन पूर्णत प्रतिबंधित है अगर कोई भी नदी से बालू खनन करते पकड़ा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जायेगा।

Latehar Chandwa Latest News