लातेहार: जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, बालक वर्ग में बालूमाथ व बालिका वर्ग में महुआडांड़ बने विजेता
विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर किया हौसला अफजाई
लातेहार : 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक जिला खेल स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण पत्र फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग बालूमाथ जबकि बालिका वर्ग में महुआडांड़ विजेता बना। बालक वर्ग का मैच बालुमाथ एवं मनिका के बीच खेला गया जिसमें बालूमाथ ने मनिका को 2-1 से पराजित किया।

वही बालिका वर्ग का मैच महुआडांड़ व बालूमाथ के बीच हुआ जिसमें महुआडांड़ ने पेनाल्टी में दो गोल से जीत हासिल की।
समापन समारोह में विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम ने शिरकत की एवं विजेता एवं उपविजेता टीम को टॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत रहें।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य अतिथियों ने भी जीते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनीत मधुकर, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, जिप सदस्य विनोद उरांव, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंदू कुमार सिंह, प्रभात कुमार, अख्तर अंसारी समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
मौके पर विधायक बैद्यनाथ राम ने बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को अपने निजी मद से ड्रेस, जूता, फुटबॉल समेत अन्य सामग्री उपलब्ध करवाया।