Breaking :
||लातेहार: चेक बाउंस के मामले में महिला को एक वर्ष कारावास व हर्जाने की सजा||बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर नहीं चलेगी किसी की पैरवी, नियम सभी के लिए समान : एसपी||बिहार के तीन साइबर अपराधी लातेहार से गिरफ्तार, चला रहे थे ठगी की दूकान||कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों की गिनती अभी भी जारी, आंकड़ा 500 करोड़ के पार, देखिये कैसे हो रही है गिनती||सस्पेंस खत्म मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री||ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, छठी बार समन जारी||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी
Monday, December 11, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरबिहार

बिहार निगरानी की कार्रवाई: धनकुबेर निकला भ्रष्ट इंजीनियर, 5.32 करोड़ बरामद

पटना : ग्रामीण निर्माण विभाग, बिहार सरकार के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग को संपत्ति का एक बड़ा खजाना मिला है। पटना में इंजीनियर बसंत विहार कॉलोनी के आवास पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ 33 लाख 77 हजार नकद, 16 लाख 17 हजार के आभूषण, एचडीएफसी बैंक के लॉकर और लॉकर के कागजात मिले हैं. किशनगंज में संजय कुमार राय द्वारा लिए गए किराए के मकान से 61 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है। इसके साथ ही बैंक के कागजात भी निगरानी में हैं।

जबकि संजय कुमार राय द्वारा अपने ही व्यक्ति ओम प्रकाश राय के लिए किशनगंज में लिए गए किराए के मकान से 3 करोड़ 2 लाख रुपये की वसूली की गई है। वही डायरी बरामद हुई है जिसमें रिश्वत के लेन-देन से जुड़े खाते लिखे गए हैं। किशनगंज स्थित ग्रामीण निर्माण विभाग के लेखा लिपिक खुर्रम सुल्तान के आवास से 16 लाख रुपए 13 महंगी घड़ियां बरामद की गई हैं। जबकि पटना के इंद्रपुरी स्थित इसी अकाउंट क्लर्क के अपार्टमेंट से 80 लाख रुपये नकद और 17 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं। जबकि लिपिक का बैंक खाता और लॉकर के कागजात मिले हैं।

निगरानी विभाग ने खुर्रम सुल्तान के इसी आवास पर जमशेदपुर में पत्नी के नाम पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सावधि जमा के कागजात बरामद किए हैं। इंजीनियर की संपत्ति बरामद इसमें पटना शहर के बेली रोड स्थित आराधना एन्क्लेव में पत्नी के नाम 22 लाख 72 हजार फ्लैट, पटना शहर में 45 लाख 94 हजार जमीन के कागजात, पटना शहर के ही बैराटपुर में 40 लाख जमीन के कागजात लिये गये. 18 लाख 75 हजार के जमीन के कागजात, पूर्णिया में 29 लाख 11 हजार के जमीन के कागजात, पूर्णिया के उजियारपुर में 14 लाख 18 हजार के जमीन के कागजात।

जिसकी कुल कीमत एक करोड़ 76 लाख 71 हजार रुपये बताई जा रही है। एक ही इंजीनियर के नाम पर एसबीआई में 8 लाख, पत्नी के नाम एसबीआई में 9.5 लाख, इंडियन बैंक में 5 लाख, पत्नी उषा राय व खुद के नाम पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 3 लाख 35 हजार, 6 लाख 15 हजार एचडीएफसी बैंक में एक कार जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है। वही 5 लाख स्वयं पत्नी के नाम अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश किए गए हैं।

इस तरह कुल संपत्ति 49 लाख रुपये बताई जा रही है। इस तरह इंजीनियर संजय कुमार राय के पटना और किशनगंज स्थित आवास से कुल 4 करोड़ 30 लाख 38 हजार और उनके कार्यालय के लेखाकार खुर्रम सुल्तान के पटना व किशनगंज स्थित आवास से 96 लाख रुपये की वसूली की गई है। इस तरह छापेमारी में अब तक 5 करोड़ 32 लाख ₹ 38000 बरामद किए जा चुके हैं। फिलहाल सर्विलांस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की कार्यवाही चल रही है। बरामद रुपयों की गिनती के लिये मशीन मंगाई गयी है।