Breaking :
||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक

बिहार निगरानी की कार्रवाई: धनकुबेर निकला भ्रष्ट इंजीनियर, 5.32 करोड़ बरामद

पटना : ग्रामीण निर्माण विभाग, बिहार सरकार के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग को संपत्ति का एक बड़ा खजाना मिला है। पटना में इंजीनियर बसंत विहार कॉलोनी के आवास पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ 33 लाख 77 हजार नकद, 16 लाख 17 हजार के आभूषण, एचडीएफसी बैंक के लॉकर और लॉकर के कागजात मिले हैं. किशनगंज में संजय कुमार राय द्वारा लिए गए किराए के मकान से 61 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है। इसके साथ ही बैंक के कागजात भी निगरानी में हैं।

जबकि संजय कुमार राय द्वारा अपने ही व्यक्ति ओम प्रकाश राय के लिए किशनगंज में लिए गए किराए के मकान से 3 करोड़ 2 लाख रुपये की वसूली की गई है। वही डायरी बरामद हुई है जिसमें रिश्वत के लेन-देन से जुड़े खाते लिखे गए हैं। किशनगंज स्थित ग्रामीण निर्माण विभाग के लेखा लिपिक खुर्रम सुल्तान के आवास से 16 लाख रुपए 13 महंगी घड़ियां बरामद की गई हैं। जबकि पटना के इंद्रपुरी स्थित इसी अकाउंट क्लर्क के अपार्टमेंट से 80 लाख रुपये नकद और 17 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं। जबकि लिपिक का बैंक खाता और लॉकर के कागजात मिले हैं।

निगरानी विभाग ने खुर्रम सुल्तान के इसी आवास पर जमशेदपुर में पत्नी के नाम पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सावधि जमा के कागजात बरामद किए हैं। इंजीनियर की संपत्ति बरामद इसमें पटना शहर के बेली रोड स्थित आराधना एन्क्लेव में पत्नी के नाम 22 लाख 72 हजार फ्लैट, पटना शहर में 45 लाख 94 हजार जमीन के कागजात, पटना शहर के ही बैराटपुर में 40 लाख जमीन के कागजात लिये गये. 18 लाख 75 हजार के जमीन के कागजात, पूर्णिया में 29 लाख 11 हजार के जमीन के कागजात, पूर्णिया के उजियारपुर में 14 लाख 18 हजार के जमीन के कागजात।

जिसकी कुल कीमत एक करोड़ 76 लाख 71 हजार रुपये बताई जा रही है। एक ही इंजीनियर के नाम पर एसबीआई में 8 लाख, पत्नी के नाम एसबीआई में 9.5 लाख, इंडियन बैंक में 5 लाख, पत्नी उषा राय व खुद के नाम पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 3 लाख 35 हजार, 6 लाख 15 हजार एचडीएफसी बैंक में एक कार जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है। वही 5 लाख स्वयं पत्नी के नाम अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश किए गए हैं।

इस तरह कुल संपत्ति 49 लाख रुपये बताई जा रही है। इस तरह इंजीनियर संजय कुमार राय के पटना और किशनगंज स्थित आवास से कुल 4 करोड़ 30 लाख 38 हजार और उनके कार्यालय के लेखाकार खुर्रम सुल्तान के पटना व किशनगंज स्थित आवास से 96 लाख रुपये की वसूली की गई है। इस तरह छापेमारी में अब तक 5 करोड़ 32 लाख ₹ 38000 बरामद किए जा चुके हैं। फिलहाल सर्विलांस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की कार्यवाही चल रही है। बरामद रुपयों की गिनती के लिये मशीन मंगाई गयी है।