लातेहार: श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 29वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित भंडारा में उमड़े श्रद्धालु, रात में भगवती जागरण का लेंगे आनंद
29th anniversary of Shri Vaishnav Durga temple
लातेहार : श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, लातेहार के 29 वें वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन माता के दरबार में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा का शुभारंभ स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने सपत्नीक नौ कुंवारी कन्याओं का पूजन कर किया.
मौके पर पंडित त्रिभुवन पांडेय, रामानुज उपाध्याय व राजेश पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया. इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में पंकज प्रसाद सपत्नीक उपस्थित थे.

मौके पर विधायक श्री राम ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से क्षेत्र में समऋधि आती है. उन्होने कहा कि इस मंदिर की ख्याति दूर दूर तक है और मंदिर समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है, यह सराहनीय है. उन्होने मंदिर के 29 वें स्थापना दिवस पर नगरवासियों को बधाई दी.

मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार वर्मा ने भी वार्षिकोत्सव की शुभकानायें दी. उन्होने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सोहार्द का वातावरण तैयार होता है.
मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिनदंन प्रसाद ने लोगों को इस आयोजन में तन मन व धन से सहयोग करने के लिए नगर वासियों के प्रति आभार प्रकट किया.

वार्षिकोत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया.
मंदिर समिति के प्रवक्ता आशीष टैगोर ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार तकरीबन दस हजार श्रद्धालुओं ने माता का भंडारा में बैठ कर माता का प्रसाद ग्रहण किया.

मौके पर प्रमोद प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद साहु, महेंद्र प्रसाद साहु, विनोद कुमार साहु, भोला प्रसाद, राजेश प्रसाद गुप्ता, शशिभूषण पांडेय, बद्री प्रसाद, निर्मल कुमार महलका, सुरेश प्रजापति, बजरंगी प्रसाद, राजू रंजन सिंह, रंजीत कुमार, रविंद्र प्रजापति, उज्जवल साहु, संजय प्रसाद गुप्ता, सतीष कुमार, विजेंद्र दास, आकाश जायसवाल, प्रभात कुमार, विवेक कुमार गुप्ता, सुनील शौंडिक, गौरव दास, प्रदीप प्रसाद, आनंद कुमार, राजकुमार, सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.
भगवती जागरण के साथ संपन्न हो जाएगा वार्षिकोत्सव
वाषिकोत्सव के अवसर पर आज रात उत्तर प्रदेश से आये कलाकारों के द्वारा भगवती जागरण का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा.