Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

बरवाडीह : रोक के बावजूद शेड निर्माण कार्य शुरू करने से ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड की छेछा पंचायत अंतर्गत जिला परिषद की राशि से कब्रिस्तान शेड निर्माण का कार्य विवादों में चल रहा है। भूमि विवाद को लेकर ग्रामीणों की शिकायत के बाद अंचलाधिकारी राकेश सहाय द्वारा 1 माह पूर्व शेड का निर्माण कार्य बंद करने का आदेश दिया गया था। साथ ही जांच के भी आदेश दिए गए थे।

रोक के बावजूद एक सप्ताह पूर्व स्थानीय मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के द्वारा निजी स्तर पर बैठक करते हुए निर्माण कार्य को चालू करने का आदेश दे दिया गया। जिसके बाद संवेदक के द्वारा पूर्व के निर्माण स्थल से कुछ दूर हटकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।

निर्माण कार्य शुरू होने के बाद एक बार फिर ग्रामीणों में निर्माण कार्य के प्रति नाराजगी बढ़ने लगी और सोमवार को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ही जिला उपायुक्त को पत्र लिखा। जिसकी प्रति स्थानीय अनुमंडल पुलिस अधिकारी और अंचल अधिकारी को देते हुए निर्माण कार्य को पूरी तरह से रोककर भूमि का सत्यापन कराने की मांग की गई है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति के द्वारा बिना किसी को जानकारी दिए कुछ लोगों के साथ मिलकर निर्माण कार्य शुरू कराने की सहमति दी गई है, जो ग्रामीणों के हित में गलत है। जब शेड का निर्माण कार्य कब्रिस्तान के लिए है तो उसे कब्रिस्तान के अंदर बनाया जाना चाहिए। लेकिन संवेदक के द्वारा कब्रिस्तान के अंदर ना बनाकर उसे देव स्थल की भूमि में बनाने का काम किया जा रहा है।

शिकायत करने वालों में आनंद कुमार सिंह, जयपाल प्रसाद, उमेश सिंह, अंकल सिंह, अनिल सिंह, सत्येंद्र कुमार, रामनरेश सिंह, अशोक सिंह, भोला सिंह, शिवम राम, सुरेश सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *