Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

पलामू डीसी ने अकाउंटेंट व बीपीओ को किया सेवामुक्त, कहा- बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

पलामू : उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने शनिवार को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर जिले में शिक्षा विभाग के द्वारा किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने छात्रों का खाता खोलने, छात्रवृत्ति,पोशाक, पाठ्य पुस्तक, मध्यान भोजन आदि की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जपला के अकाउंटेंट व पाटन के बीपीओ को किया सेवामुक्त

राज्य से प्राप्त नोटबुक को स्कूलों में वितरण किये जाने की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पाया कि पाटन के बीपीओ द्वारा स्कूलों में नोटबुक वितरित नहीं किया गया है। साथ ही अन्य कार्यों में भी बीपीओ द्वारा लापरवाही बरती जाती है। इसपर उपायुक्त ने ऑन स्पॉट एक्शन लेते हुए बीपीओ अजय कुमार रवि को सेवामुक्त करने का आदेश दिया। इसी तरह कार्य में लगातार लापरवाही बरतने को लेकर जपला के अकाउंटेंट रंजन कुमार को भी सेवामुक्त किया गया।

एक माह के भीतर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पोशाक उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

उपायुक्त श्री दोड्डे ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक व सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को अगले एक माह के भीतर सभी बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण पोशाक की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की बात कही। साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक को जेएसएलपीएस के डीपीएम के साथ समन्वय स्थापित कर कोयल अप्रेल पार्क में पोशाक निर्माण कार्य का जल्द से जल्द शुभआरंभ करवाने पर बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि एक माह बाद कोई भी स्कूल में कोई बच्चा बगैर यूनिफॉर्म पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे मिडेमील में अंडा नहीं दिये जाने पर संबंधित शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी।

बच्चों के शिक्षा से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त

बैठक में उपायुक्त श्री दोड्डे ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिले में बच्चों के शिक्षा से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी कस्तूरबा बालिका विद्यालय के स्कूल में बगैर सूचना दिए कोई शिक्षिका अनुपस्थित पायीं गयी तो संबंधित वार्डन को सस्पेंड किया जायेगा।

मौके पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अकाउंटेंट, बीपीओ, विभिन्न वार्डन समेत अन्य उपस्थित थे।