Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

ग्रामीण विकास मंत्री से सतबरवा बीडीओ को निलंबित करने की मांग

पलामू : कांग्रेस कार्यकर्ता बिहारी यादव की पिटायी कर दोनों हाथ तोड़ने के आरोपी सतबरवा बीडीओ राजकिशोर प्रसाद को निलंबित करने की मांग तेज हो गयी है। थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पीड़ित कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू के नेतृत्व में रांची पहुंचे और मंत्री आलमगीर आलम से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें निलंबित करने का आग्रह किया। इस पर मंत्री ने दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ग्रामीण विकास मंत्री को बताया कि सतबरवा बीडीओ ने 13 अगस्त की सुबह करीब 8.30 बजे ट्रैक्टर से बालू उठाने का झूठा आरोप लगाते हुए बिहारी यादव से 50 हजार रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर उन्होंने खुद ही डंडे से बिहारी यादव की अंधाधुंध पिटायी कर दी, जिसमें बिहारी यादव के दोनों हाथ टूट गये। अगर बिहारी यादव ने कुछ गलत किया था तो सरकारी गाड़ी से लाठियां निकालकर पिटायी करने के बजाय इसकी सूचना बीडीओ को थाने में देनी चाहिए थी। यह कहां तक उचित है? उन्हें आम लोगों को लाठियों से पीटने का आदेश किसने दिया।

उन्होंने कहा कि बिहारी यादव ने सतबरवा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। अगर उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो इससे कमेटी की निष्पक्ष जांच पर सवालिया निशान लग जायेगा। साथ ही इस घटना में आरोपी बीडीओ पर कार्रवाई नहीं होने से सरकार की विश्वसनीयता कम हुई है।

इस मौके पर सतबरवा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव, उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव, उमेश यादव, नीरज कुमार पासवान, प्रेमचंद्र उरांव, जुगल राम, सच्चीदा बैठा, पिंटू आलम, पीड़ित बिहारी यादव मौजूद थे।