आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जोबा मांझी से की मुलाक़ात, समस्याओं से कराया अवगत
लातेहार : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी यूनियन के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के एक प्रतिनिधिमंडल ने महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी से मुलाक़ात कर अपनी समस्याओं को रखा।

मंत्री को दिए गए आवेदन में प्रतिनिधिमंडल ने बताया है कि पिछले एक वर्ष से पोषाहार नहीं दिया जा रहा है और मानदेय का भुगतान भी समय से नहीं किया जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री ने कहा था कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का अतिरिक्त मानदेय सरकार गठन के दो माह के बाद बढ़ा दिया जाएगा। जबकि आज दो वर्ष पूरा हो गया लेकिन हमलोग का अतिरिक्त मानदेय नहीं बढ़ाया गया।
मुलाक़ात के दौरान मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी समस्याओं को मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा जाएगा। मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद जल्द से जल्द आपकी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा, सचिव रेशमा केरकेट्टा, सेफाली राज, आभा देवी, जानकी देवी व नसीर खान शामिल थे।