Breaking :
||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी||लातेहार: एंबुलेंस में शराब छिपाकर ले जा रहे तीन तस्करों को मनिका पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त||अब इस तारीख को पलामू आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार, कार्यक्रम तय||झारखंड के नामी उद्योगपति रूंगटा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, किसानों को धान खरीद पर अतिरिक्त बोनस||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू||पलामू: दहेज लोभियों ने ले ली बिहार की बेटी की जान, ससुराल वालों पर केस दर्ज
Monday, December 11, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकइयाटांड़ गांव के पास बालूमाथ-शिवपुर रेलवे लाइन पर पुल नंबर 41 के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को देखकर लग रहा है कि युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। घटनास्थल मकइयाटांड़ पुलिस पिकेट से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को आसपास के ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गया और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस युवक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। मृतक की उम्र 30 से 35 साल के बीच है। उसने उजाले रंग का फुल स्वेटर और नीले रंग का ट्रैक सूट पैंट पहन रखा है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

युवक का शव देखकर लग रहा है कि हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। युवक के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हैं। उसके सिर पर भी गहरे घाव हैं। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई युवक ट्रेन से कटकर मर जाता है तो उसके शरीर के कई टुकड़े हो जाते हैं। लेकिन जिस तरह से युवक का शव पटरी के बीचोबीच पड़ा हुआ है और उसके सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं। उससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है।

Latehar Balumath News Today