लातेहार: खेत से संदिग्ध हालत में मिला चंदनडीह मोहल्ला निवासी टुल्लू पांडेय का शव, जांच शुरू
लातेहार : जिला मुख्यालय के चंदनडीह मोहल्ला निवासी टुल्लू पांडेय का शव गुरुवार की रात घर से थोड़ी दूर स्थित खेत में संदिग्ध हालत में मिला। टुल्लू पांडेय के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। लोगों का कहना है कि यह एक आपराधिक घटना है, उनकी ह्त्या हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शरू कर दी है।

कल रात जब टुल्लू पांडेय घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान पता चला कि एक व्यक्ति खेत में पड़ा हुआ है। सूचना पाकर जब लोग वहां गये तो टुल्लू पांडेय को वहां देखकर उसे तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जांच के बाद डॉ. सुनील भगत ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। वहीं, मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ साफ हो पायेगा।