Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन पंचायत के सतीटांड़ गांव में गुरुवार को नवविवाहित जोड़े का शव फंदे पर लटका मिला। मृतकों की पहचान सुनील गंझू (22) और रीना कुमारी (18) के रूप में हुई है।

परिजनों का कहना है कि आपसी कलह के चलते दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

जानकारी के मुताबिक सुनील और रीना ने एक महीने पहले ही लव मैरिज की थी। हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। परिजनों का कहना है कि रीना को शक था कि सुनील का किसी दूसरी लड़की से भी प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। इसी बीच गुरुवार को दोनों के शव एक ही कमरे में फंदे पर लटके मिले।

ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले सुनील के भाई जसपाल गंझू का शव भी इसी तरह फंदे पर लटका मिला था। हालांकि मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा और जसपाल का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। दो दिन के भीतर एक ही घर में तीन लोगों के फंदे पर लटके शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।

इधर, पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ साफ कहा जा सकता है।