Breaking :
||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
Friday, December 1, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

डीसी ने किया बरवाडीह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण, समस्या होने पर छात्राओं को सीधा संपर्क करने की कही बात

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : मंगलवार को उपायुक्त अबु इमरान क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण से पूर्व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की महिला सुरक्षा गार्ड के द्वारा विजिटर रजिस्टर में हस्ताक्षर कराया गया। इसके बाद उपायुक्त ने अपना निरीक्षण का कार्य शुरू किया।

निरीक्षण के दौरान वार्डन रूबी कुमारी ने उपायुक्त को विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खेल मैदान की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही विद्यालय परिसर में बेहतर स्थान होने के बावजूद भूमि के समतल नहीं होने को लेकर भी अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय को विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए जल्द से जल्द खेल मैदान के साथ-साथ बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट बनाने का निर्देश दिया।

वही उपायुक्त ने विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से मुलाकात कर उनके पठन-पाठन और विद्यालय में मिल रही सुविधाओं के संदर्भ में जानकारियां ली। साथ ही किसी भी तरह की परेशानी होने पर सीधे संपर्क करने को लेकर भी निर्देश दिया।

इसके पूर्व उपायुक्त और प्रखंड प्रशासन की पूरी टीम ने प्रखंड के बेतला पोखरी और उक्कामाड़ के ग्रामीणों के बीच जाकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराने को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ कई जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया। वही लोगों की समस्याओं को भी सुना।

इस दौरान मौके पर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रंजन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुज शरण, नवीन मिश्रा, छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *