Breaking :
||पलामू: पत्नी के लिए मिठाई लाने जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत||लातेहार: थर्ड रेल लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, रेलवे पुल निर्माण में लगे पोकलेन, हाइवा और कार को फूंका, देखें तस्वीरें||लातेहार: चंदवा में डीलर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने पहुंचे दो अपराधी हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार||झारखंड हाई कोर्ट में कल 11 बजे के बाद नहीं होंगे न्यायिक कार्य||झारखंड में 30 सितंबर तक होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से सावधान रहने की अपील||साइबर क्राइम के टॉप 10 जिलों में झारखंड के चार जिले, रांची, लातेहार समेत ये जिले साइबर क्राइम के हब||भाजपा ने हेमंत सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने जानबूझकर हाईकोर्ट में दायर याचिका में छोड़ी खामी||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये
Wednesday, September 27, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: DC ने लापरवाह बैंक अधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

लातेहार बैंक अधिकारी कार्रवाई

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) एवं (डीएलआरएसी) की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिये आवश्यक व उचित दिशा निर्देश

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 के जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलआरएसी) एवं (डीएलसीसी) की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर लक्ष्य के अनरूप कार्य करने का निर्देश दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक ऋण योजना 2022-2023, बैंको की उपलब्धियों पर चर्चा, वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए सी.डी. रेशियों पर चर्चा, सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

वर्ष 2022-23 के वार्षिक साख योज का कुल लक्ष्य 372,23.06 लाख है, इसके विरूद्ध तीसरी तिमाही में 463,99.02 लाख की उपलब्धि हुई है जो लक्ष्य का 124.65 प्रतिशत है।

वहीं वार्षिक साख योजना के अंतर्गत प्राथमिक क्षेत्र का कुल लक्ष्य 298,47.77 लाख है। इसके विरुद्ध तीसरी तिमाही में 246,88.19 लाख की उपलब्धि हुई है जो लक्ष्य का लगभग 82.71 प्रतिशत है। सीडी रेश्यो की समीक्षा में बताया गया कि दिसम्बर में 2022 तिमाही में सीडी रेश्यो 38.90 प्रतिशत रहा। इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल एसीपी लक्ष्य 21,081 निर्धारित है। इसके विरुद्ध तीसरी तिमाही में 11498 किसानों का केसीसी ऋण दिया गया है जो लक्ष्य का 54.54 प्रतिशत है। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप किसानों को केसीसी का लाभ देने का निर्देश दिया।

उपायुक्त के द्वारा समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनरूप प्राथमिकता के साथ ऋण स्वीकृति को लेकर एलडीएम को निर्देशित किया गया कि वैसे बैंक अधिकारी जो कार्य में लापरवाही कर रहे है उन्हें चिन्हित करते हुए कार्रवाई किया जाये।

वहीं बैठक में उपायुक्त ने कहा की जिले में शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का खाता शत प्रतिशत खोला जाये, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिल सके।

बैठक में आईटीडीए निदेशक, अपर समाहर्ता,एलईओ, भारतीय रिजर्व बैंक रांची, जीएम, एलडीएम, जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लातेहार बैंक अधिकारी कार्रवाई